मुंबई: अपनी फिल्म ‘पीके’ के पोस्टर को डिफेंड करते हुए आमिर खान ने कहा है, कि ‘पीके’ के पोस्टर के पीछे वजह है, जो फिल्म देखने पर पता चलेगा। ये सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए नहीं किया गया है।
जब से ‘पीके’ का पोस्टर रिलीज़ हुआ है, इसको लेकर खूब हंगामा हो रहा है। लोग इसे अश्लील और उत्तेजक बता रहे हैं। मुंबई में एक इवेंट में जब आमिर खान का सामना मीडिया से हुआ, तो उन्होंने इस मौके पर अपने पोस्टर को डिफेंड किया।
आमिर ने कहा- “इतना कहना चाहूंगा, कि जिस किस्म के फिल्मकार राजकुमार हिरानी हैं, जिस किस्म के वो लेखक हैं, बहुत बड़ी बात कह देते हैं। जब आप फिल्म देखेंगे तो अंदाजा होगा, कि क्यों ये पोस्टर बनाया गया है। इसे की-आर्ट कहते हैं। एक तस्वीर के ज़रिए पूरी कहानी बता दी जाती है। जैसे ‘मैंने तारे ज़मीं पर’ के पोस्टर में किया था। एक क्लास में बच्चा आगे बैठा है, और मैं पीछे। ये कोई सनसनीखेज़ पोस्टर नहीं है। कम से कम हमारी तरफ से तो नहीं।”
उधर कानपुर में एक अधिवक्ता ने पोस्टर को लेकर प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा पर आईपीसी की धारा 292 के तहत मुक़दमा दायर किया है।