मुंबई : गुलाब गैंग की रिलीज़ पर लगी रोक दिल्ली हाईकोर्ट ने हटा दी है, और फ़िल्म तय शेड्यूल के मुताबिक़ सात मार्च को ही रिलीज़ हो रही है।
गुलाबी गैंग की लीडर संपत पाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने गुलाब गैंग की रिलीज़ पर 8 मई तक रोक लगा दी थी।
संपत ने दावा किया था, कि गुलाब गैंग उनकी ज़िंदगी से प्रेरित फ़िल्म है, और माधुरी दीक्षित का क़िरदार रज्जो उन पर बेस्ड है। संपत का कहना था, कि फ़िल्म उनकी इमेज को बिगाड़ सकती है।
हालांकि, फ़िल्म के प्रोड्यूसर अनुभव सिन्हा का कहना है, कि गुलाब गैंग काल्पनिक फ़िल्म है, जो संपत की लाइफ़ पर बेस्ड नहीं है।
गुलाब गैंग को डेब्यूटेंट सौमिक सेन ने डायरेक्ट किया है।