मुंबई: राजश्री प्रोडक्शंस की फ़िल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। 2015 की मोस्ट अवेटिड फ़िल्मों में शामिल ‘प्रेम रतन धन पायो’ 1968 की फ़िल्म ‘राजा और रंक’ का रीमेक है, जिसे लीजेंडरी डायरेक्टर एलवी प्रसाद ने बनाया था।
फ़िल्म की कहानी दो हमशक्लों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से एक राजकुमार होता है तो दूसरा साधारण आदमी। एक-दूसरे की ज़िंदगी को महसूस करने के लिए दोनों जगह बदल लेते हैं।
मूल रूप से ‘राजा और रंक’ भी मार्क ट्वेन के नॉवल द प्रिंस एंड द पॉपर से प्रेरित थी। ‘प्रेम रतन धन पायो’ में ये दोनों क़िरदार सलमान ख़ान निभा रहे हैं। लगता है डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के पास भी नई कहानियों का संकट हो गया है। इसीलिए वो भी रीमेक्स का सहारा ले रहे हैं।
वैसे सूरज की ब्लॉकबस्टर ‘हम आपके हैं कौन भी’ उनकी होम प्रोडक्शन ‘नदिया के पार’ का रीमेक ही थी। ‘प्रेम रतन धन पायो’ अगले हफ़्ते रिलीज़ हो रही है।