मुंबई: इंटरनेशनल म्यूज़िक सर्किट में अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा अब हिंदी फ़िल्मों में बतौर प्ले बैक सिंगर डेब्यू कर रही हैं। प्रियंका अपनी फ़िल्म ‘मैरी कॉम’ में गाना गाएंगी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने फैंस से इंटरेक्शन के दौरान प्रियंका ने ये खुलासा किया है।
एक फ़ैन ने जब उनसे पूछा, कि वो हिंदी फ़िल्मों में कब गाना शुरू कर रही हैं? इसके जवाब में पीसी ने लिखा- मैरी कॉम। माना जा रहा है, कि प्रियंका का ये गाना हिंदी में ही होगा। ग़ौर करने वाली बात ये है, कि पीसी ने तीन इंटरनेशनल सिंगल्स रिलीज़ किए हैं- इन माई सिटी, इग्ज़ॉटिक और आई कैन नॉट मेक यू लव मी, ये तीनों ही अंग्रेज़ी में हैं।
‘मैरी कॉम’ में प्रियंका टाइटल रोल निभा रही हैं। फ़िल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि उमंग कुमार डायरेक्टर हैं। कुछ वक़्त पहले प्रियंका एक इवेंट में हिंदी गाना गाने की ख़्वाहिश भी ज़ाहिर कर चुकी थीं, और उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग के बारे में हिंट दिया था। उन्होंने कहा था- “मैं प्लेबैक सिंगिंग करना चाहती हूं, और अपनी आने वाली फ़िल्मों में मैं ऐसा करने वाली हूं। मेरे सभी सिंगल्स अंग्रेज़ी में हैं, लेकिन मैं हिंदी गाने भी गाना चाहती हैं। जल्द ही आपको इस बारे में सुनने को मिलेगा।”
आपको बता दें, कि 2005 की फ़िल्म ‘ब्लफ़मास्टर’ में प्रियंका एक गाने में एक लाइन गा चुकी हैं।