मुंबई: परदे पर ज़्यादातर विलेन बनते रहे शक्ति कपूर अब एक ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं, जो आज तक उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। शक्ति का ये किरदार है मिस्टर बच्चन, जिसे वो निभाने जा रहे हैं ‘मैं हूँ रजनीकांत’ फिल्म में।
‘मैं हूँ रजनीकांत’ अस्सी के दशक में सेट की गयी है, जब साउथ सिनेमा के सुपर स्टार रजनीकांत का खुमार चढ़ा हुआ था। डायरेक्टर फैज़ल सैफ का कहना है, की फिल्म में शक्ति कपूर के किरदार का नाम मिस्टर बच्चन है। फिल्म एक कॉमेडी स्पूफ है, लेकिन इससे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेगी। फिल्म अस्सी के दशक की फिल्म मेकिंग को ट्रिब्यूट है, जब सिनेमा में एक साउथ इंडियन लुक्स वाला हीरो, एक सेक्सी और हेल्दी हीरोइन, एक मज़ाकिया विलेन, एक मां और बप्पी लहरी के म्यूजिक की ज़रुरत होती थी।
‘मैं हूँ रजनीकांत’ से साउथ इंडियन सिनेमा के विलेन आदित्य मेनन डेब्यू कर रहे हैं, जो टाइटल रोल में हैं। वहीँ कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस कविता राधेश्याम और स्मिता गोंडकर फीमेल लीड रोल्स में हैं। फिल्म 5 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।