महाराष्ट्र सरकार ने ‘फ़िल्मिस्तान’ को किया टैक्स फ़्री

मुंबई: रिलीज़ के एक हफ़्ते बाद महाराष्ट्र सरकार ने ‘फ़िल्मिस्तान’ को टैक्स फ़्री कर दिया है। फ़िल्म आज रात (14 जून) से टैक्स फ़्री हो जाएगी। ‘फ़िल्मिस्तान’ को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था। जो दर्शक फ़िल्म को देख रहे हैं, उनकी प्रतिक्रिया भी पॉज़िटिव हैं।

NITIN_KAKKAR_1_1297697e
नितिन कक्कड़

 

डायरेक्टर नितिन कक्कड़ का कहना है, कि फ़िल्म ने भले ही ₹100 करोड़ का बिजनेस ना किया हो, लेकिन जो कमाया है, वो पैसों में नहीं तोला जा सकता। ‘फ़िल्मिस्तान’ 6 जून को ‘हॉलीडे’ के साथ रिलीज़ हुई थी, और महज़ ₹51 लाख की ओपनिंग ली, लेकिन माउथ पब्लिसिटी के चलते रिलीज़ के पहले हफ़्ते (6-12 जून) में क़रीब पांच करोड़ का कलेक्शन करने में क़ामयाब रही है।

‘फ़िल्मिस्तान’ दो ऐसे क़िरदारों की कहानी है, जो हिंदी सिनेमा के दीवाने हैं। इनमें से एक हिंदुस्तानी है, और दूसरा पाकिस्तानी। जब ये दोनों मिलते हैं, तो फ़िल्म एक दिलचस्प मोड़ लेती है। डेब्यूटेंट डायरेक्टर नितिन ने सिनेमा के ज़रिए सरहद पार की दूरियों को कम करने की कोशिश की है। फ़िल्म में शारिब हाशमी और इनामुलहक़ ने लीड रोल्स निभाए हैं।