मुंबई: प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म ‘मैरी कॉम’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ़्री कर दिया गया है। गौरतलब है, कि उत्तर प्रदेश को प्रियंका अपना गृह राज्य मानती हैं, क्योंकि उन्होंने अपने बचपन का काफी वक़्त उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में गुज़ारा है।
इससे पहले फ़िल्म को महाराष्ट्र सरकार ने भी टैक्स फ्री किया था। प्रियंका ने इस पर खुशी ज़ाहिर की है। ‘मैरी कॉम’ ओलंपियन बॉक्सर मैरी कॉम की बायोपिक फ़िल्म है, जिसमें प्रियंका टाइटल रोल में हैं। फ़िल्म को संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है, जबकि उमंग कुमार डायरेक्टर हैं।
‘मैरी कॉम’ को मिला U सर्टिफिकेट
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार रानी मुखर्जी की फ़िल्म ‘मर्दानी’ को भी टैक्स फ्री कर चुकी है। ‘मर्दानी’ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हो चुकी है। ख़ास बात ये है, कि एडल्ट सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद मर्दानी को टैक्स फ्री किया गया, जबकि ‘मैरी कॉम’ को यू सर्टिफिकेट मिला है।