मुंबई: भारतीय संस्कृति के महाकाव्य महाभारत की रचना महर्षि वेदव्यास ने की थी, लेकिन टीवी के ज़रिए इस महाग्रंथ को घर-घर तक पहुंचाने का श्रेय रवि चोपड़ा को जाता है, जिन्होंने अस्सी के दशक में इस धारावाहिक का निर्माण और निर्देशन किया। वही रवि चोपड़ा हमारे बीच नहीं रहे।
मुंबई में आज दोपहर (12 नवंबर) रवि चोपड़ा का क़रीब 3.30 बजे निधन हो गया। वो काफी वक़्त से बीमार चल रहे थे, और ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। लीजेंडरी फ़िल्ममेकर बीआर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा निर्देशित आख़िरी फ़िल्म बाबुल है, जो 2006 में आई थी।
इससे पहले उनकी फ़िल्म बाग़वान में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान ख़ान ने काम किया था। भूतनाथ रिटर्न्स को रवि चोपड़ा ने टी-सीरीज़ के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया। पिछले काफी अर्से से उनकी माली हालत भी ठीक नहीं थी।