मुंबई, एससी संवाददाता : ‘धूम 3’ के प्रोमोशंस में खुद को नज़रअंदाज़ किए जाने से नाराज़ चल रहे अभिषेक बच्चन का दर्द आख़िरकार ज़ुबान पर आ ही गया.
फ़िल्म से जुड़े एक इवेंट में अभिषेक ने साफ़ कहा, कि ‘धूम’ जैसी कामयाब फ्रैंचाइज़ी को किसी स्टार की ज़रुरत नहीं है. फ़िल्म एक ब्रांड है, और नए एक्टर के साथ भी धूम मचा सकती है.
अभिषेक ने हालांकि आमिर ख़ान का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा आमिर की तरफ ही था.
प्रोमोशंस से नदारद रहने को अभिषेक ने एक स्ट्रेटजी बताया, और कहा कि फ़िल्म प्रोडूसर उन्हें जब भी प्रोमोशंस के लिए बुलाएँगे, वो ज़रूर हाज़िर होंगे।
आपको बता दें, कि ‘धूम 3’ के प्रोमोशंस की कमान पूरी तरह से आमिर ख़ान ने सम्भाली हुई थी, जिसको लेकर अभिषेक के नाराज़ होने की ख़बरें आयी थीं.
सुनने को ये भी मिला, कि अभिषेक ने अपनी नाखुशी प्रोडूसर आदित्य चोपड़ा के साथ शेयर की. इसके कुछ दिन बाद ही एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गयी, जिसमें फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही.
‘ धूम’ के तीसरे पार्ट को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है.