ट्रेजडी के बाद कॉमिक ट्रायलॉजी बनाना चाहते हैं विशाल

हैदर में शाहिद और श्रद्धा।

मुंबई: शेक्सपियर के नॉवल्स पर बेस्ड ट्रेजिक ट्रायलॉजी बनाने के बाद डायरेक्टर विशाल भारद्वाज अब कॉमेडी ट्रायलॉजी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में विशाल ने ‘हैदर’ की शूटिंग पूरी की है, जो शेक्सपियर के नॉवल हेमलेट पर आधारित है।

हैदर में शाहिद और श्रद्धा।
हैदर में शाहिद और श्रद्धा।

इससे पहले विशाल शेक्सपियर के मशहूर नॉवल्स मैकबेथ और ओथेलो का फ़िल्म रूपांतरण पेश कर चुके हैं। मैकबेथ पर विशाल ने ‘मक़बूल’ और ओथेलो पर ‘ओमकारा’ बनाई थी। हेमलेट पर बेस्ड ‘हैदर’ के बाद ये ट्रायलॉजी पूरी हो गई है।

‘हैदर’ लव स्टोरी है, लेकिन इसकी बैकग्राउंड में कश्मीर की सियासत है। फ़िल्म की शूटिंग कश्मीर में की गई है। हैदर में शाहिद कपूर लीड रोल निभा रहे हैं, जो विशाल के साथ ‘कमीने’ में काम कर चुके हैं, वहीं फ़िल्म की लीडिंग लेडी श्रद्धा कपूर हैं।

विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज

विशाल का कहना है, कि इस ट्रेजिक लव स्टोरी की ट्रायलॉजी पूरी करने के बाद वो अब शेक्सपियर के कॉमिक साहित्य को फ़िल्म में ढालना चाहते हैं। इन फ़िल्मों की भी वो ट्रायलॉजी पूरी करना चाहते हैं।