मुंबई : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में समां बांधने का ईनाम सलमान ख़ान को मिल गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सलमान खान की फ़िल्म ‘जय हो’ को मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है। टैक्स माफ़ी का फ़ैसला दो फरवरी से लागू होगा।
‘जय हो’ के लिए यूपी सरकार का ये फ़ैसला एक तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन है। फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस पर हाल बुरा है, और रिलीज़ के एक हफ़्ते बाद तक फ़िल्म के कलेक्शंस महज़ ₹87 करोड़ तक पहुंच सके हैं।
फ़िल्म दूसरे हफ़्ते में ही हांफने लगी है। ऐसे में टैक्स फ़्री करने से उत्तर प्रदेश में ‘जय हो’ को थोड़ी सांसें और मिल जाएंगी। कर मुक्त होने से फ़िल्म के टिकट काफी सस्ते हो जाएंगे, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा दर्शक फ़िल्म देख सकेंगे।
आपको बता दें, कि सलमान खान ने माधुरी दीक्षित समेत कई सितारों के साथ ‘सैफई महोत्सव’ में परफार्म किया था।