गूगल डूडल ने दी महान अदाकारा नर्गिस को श्रद्धांजलि

मुंबई: गूगल ने भारतीय सिनेमा की महान अदाकारा नर्गिस को डूडल के ज़रिए 86वें जन्म दिन पर याद किया है। नर्गिस यानि फ़ातिमा राशिद का जन्म 1929 में आज के दिन कोलकाता में हुआ था।
nargis doodle
नर्गिस ने अपना फ़िल्मी करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1935 में तलाश-ए-हक़ फ़िल्म से शुरू किया। उस वक़्त वो महज़ 6 साल की थीं। इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्मों में काम किया, लेकिन बतौर लीडिंग लेडी नर्गिस की पहली फ़िल्म तक़दीर है, जो 1943 में आई थी। तब नर्गिस 14 साल की थीं, और उनके हीरो मोतीलाल थे।
40 और 50 के दशक में नर्गिस हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फ़िल्मों में दिखाई दीं। भारतीय सिनेमा के शो-मैन कहे जाने वाले राज कपूर के साथ नर्गिस की जोड़ी उस दौर की क़ामयाब जोड़ी मानी जाती है, लेकिन 1957 की फ़िल्म मदर इंडिया ने नर्गिस को हिंदी सिनेमा में अमर कर दिया। महबूब ख़ान निर्देशित इस फ़िल्म ने ऑस्कर अवार्ड्स तक का सफ़र किया।
इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान नर्गिस औऱ फ़िल्म के लीड एक्टर सुनील दत्त के बीच मोहब्बत की शुरूआत हुई, और दोनों ने शादी कर ली। 3 मई 1981 को कैंसर से नर्गिस की ज़िंदगी का पर्दा हमेशा के लिए गिर गया।
nargis