मुंबई: भट्ट कैंप ने जिन एक्टर्स को स्टार बनाया है, उनमें सबसे बड़ा नाम इमरान हाशमी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बोल्ड फ़िल्मों से शुरू किया, लेकिन धीरे-धीरे अपने स्टाइल से अपनी अलग फैन फॉलोइंग तैयार की। लेकिन अब एक और एक्टर हैं, जो भट्ट कैंप में इमरान हाशमी की जगह लेना चाहते हैं, और ये सपना वो तब देख रहे हैं, जबकि उनकी पहली फ़िल्म रिलीज़ भी नहीं हुई है।
ये एक्टर हैं गुरमीत चौधरी, जिन्हें टीवी का सुपरस्टार कहा जाता है, और भट्ट कैंप की फ़िल्म ख़ामोशियां से वो डेब्यू कर रहे हैं। फ़िल्म में उनके और लीडिंग लेडी सपना पब्बी के बीच सेंसुअस सींस के बाद चर्चाएं होने लगीं, कि वो इमरान हाशमी के नक्शे-क़दम पर चल रहे हैं। जब यही सवाल गुरमीत से पूछा गया, तो उन्होंने कहा- क्यों नहीं? ज़रूर बनना चाहूंगा। अभी तो बहुत सारा टेलेंट बचा है। एक्शन बहुत अच्छा आता है, एक्शन बहुत अच्छा आता है। बहुत कुछ करना है, ये तो बस शुरूआत है। लेकिन गुरमीत के सपनों की उड़ान पर खुद महेश भट्ट ने ब्रेक लगा दिए। उन्होंने साफ़ कर दिया, कि इमरान की जगह लेना संभव नहीं है।
भट्ट ने कहा- नेक्स्ट इमरान हाशमी की ज़रूरत नहीं है। एक इमरान हाशमी काफी है। ये गुरमीत है। अपना वजूद और अपनी पहचान लेकर आया है। इमरान ने जो स्पेस क्रिएट की है, वो बहुत बड़ी स्पेस है। इसने एक शुरूआत की है। हां टेलीविज़न के माध्यम से इसने अपना असर दिखाया है। मगर सिनेमा के क्षेत्र में इन्होंने अभी प्रवेश किया है। यक़ीनन इन्होंने जो परफॉर्मेंस दी है, उससे हम बड़े प्रभावित हैं। मुझे यक़ीन है ये आपके बीच रहेंगे और आपका कैमरा इन्हें चेज़ करता रहेगा दस-बीस सालों तक।
उम्मीद है, कि महेश भट्ट की बातों का मर्म गुरमीत समझ गए होंगे, और इमरान हाशमी की जगह लेने से पहले वो खुद को साबित करेंगे।