मुंबई: आमिर ख़ान को बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक सुलझी हुई शख़्सियत माना जाता है। मुद्दों पर उनका अपना नज़रिया होता है, और ज़रूरत पड़ने पर वो इसे खुलकर ज़ाहिर भी करते हैं।
एआईबी नॉकआउट को लेकर बॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स जहां डिप्लोमेसी से काम ले रहे हैं, वहीं आमिर ने पूरी बेबाक़ी से एआईबी रोस्ट का विरोध किया। दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में आमिर से जब इस शो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ़ कहा, कि शो उन्हें पसंद नहीं आया। हालांकि उन्होंने ये शो पूरा नहीं देखा है, लेकिन करण के ज़रिए 2-3 क्लिप्स देखीं, और वो उन्हें काफी भद्दी और हिंसक लगीं। हिंसा सिर्फ़ शारीरिक नहीं होती, मानसिक और भावनात्मक भी होती है।
आमिर ने कहा, कि वो फ्रीडम ऑफ़ स्पीच का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन हर क्रिएटिव शख़्स की एक ज़िम्मेदारी भी होती है। गालियां देना, किसी के रंग का मज़ाक़ उड़ाने को वो फनी नहीं मानते। आमिर के मुताबिक़, उनके लिए फनी वो है, जिससे किसी को दुख ना हो। आमिर ने कहा, कि इस शो को करने के लिए उन्होंने करण को डांटा भी।
आपको बता दें, कि आमिर से पहले शाह रूख़ ख़ान और सलमान ख़ान के बारे में भी ये ख़बरें आ चुकी हैं, कि उन्हें एआईबी रोस्ट पसंद नहीं आया।