मुंबई: रणबीर कपूर भले ही कटरीना कैफ़ के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हों, लेकिन रणबीर दीवाने हैं दीपिका पादुकोणे के। अपनी एक्स गर्ल फ्रेंड के साथ काम करना उन्हें सबसे ज़्यादा भाता है। ये बात खुद रणबीर ने कही है।
एक अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा- “बतौर एक्टर दीपिका ने काफी ग्रोथ की है। जब भी मैं उनके साथ काम करता हूं, बहुत अच्छा लगता है और क्रियात्मक दृष्टिकोण से भी मैं संतुष्ट अनुभव करता हूं। मैं जब भी उनकी तरफ बतौर एक्टर देखता हूं, डर जाता हूं।”
अब दीपिका की इतनी तारीफ़ मैडम कटरीना का मूड ऑफ़ कर सकती है, क्योंकि कटरीना ने भी रणबीर के साथ दो फ़िल्मों में काम किया है, और दोनों कमर्शियली हिट रहीं। ‘राजनीति’ में तो कटरीना के काम की भी काफी तारीफ़ हुई थी, वहीं ‘अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी’ में कटरीना ने कॉमिक स्किल्स दिखाए थे।
दीपिका के साथ रणबीर की ‘तमाशा’ तीसरी फ़िल्म है। दोनों की पिछली फ़िल्म ‘यह जवानी है दीवानी’ हिट हुई थी, जबकि ‘बचना ए हसीनों’ ठीकठाक चली थी।