मुंबई : जॉन अब्राहम एक बार फिर पर्दे पर फुटबॉल खेलने की तैयारी कर रहे हैं, और इस बार उनका साथ देंगे विकी डॉनर आयुष्मान खुराना। फ़िल्म को डायरेक्ट करेंगे शूजीत सरकार, जबकि कहानी लिखी है सौमिक सेन ने। सौमिक ‘गुलाब गैंग’ के डायरेक्टर हैं।
ये फ़िल्म पीरियड ड्रामा है, जिसकी कहानी 1911 में इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (आईएफए) और ईस्ट यॉर्कशायर रेजीमेंट के बीच हुए एक रोमांचक फुटबॉल मैच पर बेस्ड है। ये मैच आईएफए ने जीता था। इस शानदार जीत के बाद ही फुटबॉल के लिए मोहन बागान टीम गठित की गई थी।
इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करने के साथ जॉन वेटरीनरी डॉक्टर शिव दास भादुड़ी के करेक्टर भी निभाएंगे, जो फुटबॉल के खिलाड़ी भी थे। आयुष्मान का करेक्टर फिलहाल तय नहीं किया गया है, पर इतना ज़रूर है कि वो फिल्म में अहम् रोल में होंगे। 1911 की शूटिंग वेस्ट बंगाल और दिल्ली में होगी।
जॉन इससे पहले ‘धन धनाधन गोल’ में फुटबॉलर का रोल प्ले कर चुके हैं। फ़िल्म में अरशद वारसी और बिपाशा बसु भी अहम् क़िरदारों में नज़र आए थे।