मुंबई। Upcoming OTT Releases In May: गर्मियों की छुट्टियों का अपना अलग ही मजा होता है। मौज-मस्ती करने के लिए वक्त ही वक्त होता है। इसीलिए मई के महीने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी पूरी तैयारी कर ली है। धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट बन चुकी है, जो हर किसी को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह की कहानियां पेश करेंगे।
थ्रिलर का रोमांच हो, दिल छूने वाला ड्रामा या मजेदार कॉमेडी, इस महीने सबके लिए कुछ ना कुछ है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जिओ हॉटस्टार, सोनी-लिव जैसे बड़े प्लेटफॉर्म बड़े सितारों, नई कहानियों और कमाल के विजुअल्स वाली सीरीज और फिल्में ला रहे हैं।
गहरे किरदारों और पेचीदा कहानियों वाली वेब सीरीज होंगी तो बड़ी फिल्में भी स्क्रीन पर जादू जगाएंगी। फ्यूचर की दुनिया दिखाने वाली साइ-फाइ स्टोरीज, रहस्य भरे क्राइम ड्रामा और हल्की-फुल्की कॉमेडी का लुत्फ उठाने को मिलेगा।
मई के महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की प्लेटफॉर्म अनुसार पूरी लिस्ट यहां जाहिर है।
Netflix पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज
द फोर सीजंस (The Four Seasons)
Streaming Date: 1 मई
यह अमेरिकी ड्रामा सीरीज है, जिसमें तीन शादीशुदा जोड़ों की सालों पुरानी दोस्ती दांव पर लग जाती है, जब एक का तलाक उनके वीकेंड के जश्न को बिगाड़ देता है।
बैड ब्वॉय (Bad Boy)
Streaming Date: 2 मई
यह अवॉर्ड विनिंग इजरायली सीरीज है, जिसमें डीन नाम के किशोर की कहानी दिखाई गई है। डीन जुवेनाइल जेल में बंद है। यहां के अनुभवों और अपने वाक चातुर्य के बल पर वो 20 साल बाद कमेडियन बन जाता है, लेकिन जेल की जिंदगी उसका पीछा नहीं छोड़ती।
यह भी पढ़ें: Wednesday Season 2 Teaser: दो भागों में रिलीज होगा वेडनेसडे का दूसरा सीजन, टीजर में दिखी नये किरदारों की झलक
इनसाइड मैन मोस्ट वॉन्टेड (Inside Man- Most Wanted)
Streaming Date: 5 मई
2019 की क्राइम थ्रिलर फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
लास्ट बुलेट (Last Bullet)
Streaming Date: 7 मई
यह फ्रेंच क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
बैड इन्फ्लुएंस (Bad Influence)
Streaming Date: 9 मई
यह स्पेनिश रोमांटिक ड्रामा है। ठग रह चुके एक व्यक्ति को अमीर लड़की की सुरक्षा के लिए रखा जाता है, मगर उनके बीच कैमिस्ट्री गाढ़ी होने लगती है।
द रॉयल्स (The Royals)
Streaming Date: 9 मई
मई में रिलीज हो रही यह एक प्रमुख सीरीज है, जिसमें ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक शाही परिवार की पृष्ठभूमि में स्थापित यह प्रेम कहानी है।
बैड थॉट्स (Bad Thoughts)
Streaming Date: 13 मई
यह अमेरिका कॉमेडी सीरीज है।
अमेरिकन मैनहंट ओसामा बिन लादेन (American Manhunt Osama Bin Laden)
Streaming Date: 14 मई
इस अमेरिकी डॉक्यु सीरीज में दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादियों में से एक रहे ओसामा बिन लादेन को ढूंढकर ठिकाने लगाने की घटना को दिखाया गया है।
विनी जूनियर (Vini Jr.)
Streaming Date: 15 मई
यह ब्राजिलियन डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसमें फुटबालर विनी जूनियर के स्टार बनने की कहानी दिखाई गई है।
फ्रैंकलिन (Franklin)
Streaming Date: 15 मई
यह लेबनानी सीरीज है, जिसमें जाली करेंसी बनाने वाले की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए परफेक्ट 100 डॉलर छापता है।
फुटबाल पैरेंट्स (Football Parents)
Streaming Date: 16 मई
यह डच कॉमेडी सीरीज है।
सायरंस (Sirens)
Streaming Date: 22 मई
यह अंग्रेजी की लिमिटेड सीरीज है। डेवन (मेघन फाही) को लगता है कि उसकी बहन सिमोन (मिली अलकॉक) का अपनी नई बॉस, रहस्यमयी सोशलाइट माइकेला केल (जूलियन मूर) के साथ बहुत ही अजीब रिश्ता है।
माइकेला की आलीशान और रहस्यमयी जिंदगी सिमोन के लिए नशे की तरह है, और डेवन ने फैसला किया है कि अब टोकने का वक्त है, लेकिन उसे अंदाजा नहीं कि माइकेला कितनी ताकतवर प्रतिद्वंद्वी साबित होगी।
शी द पीपुल (She The People)
Streaming Date: 22 मई
यह अमेरिकी पॉलिटिकल कॉमेडी शो है।
फॉरगेट यू नॉट (Forget You Not)
Streaming Date: 23 मई
यह ताइवानी कॉमेडी शो है।
फीयर स्ट्रीट- प्रोम क्वीन (Fear Street- Prom Queen)
Streaming Date: 23 मई
Prime Video पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज
एनादर सिम्पल फेवर (Another Simple Favour)
Streaming Date: 1 मई
यह 2018 में आई हॉलीवुड फिल्म अ सिम्पल फेवर का सीक्वल है। एना केंड्रिक और ब्लेक लाइवली लीड रोल्स में हैं।
ओवर कम्पेंसेटिंग (Over Compensating)
Streaming Date: 15 मई
यह अमेरिकी कॉमेडी सीरीज है।
Jio Hotstar पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज
कुल द लीगेसी ऑफ रायसिंह्स (Kull: The Legacy Of Raisingghs)
Streaming Date: 2 मई
राजशाही परिवार की पृष्ठभूमि में सेट यह थ्रिलर सीरीज है, जिसमें शाही खानदान के मुखिया की मौत कई छिपे राजों से पर्दा उठाती है।
है जुनून
Streaming Date: 16 मई
यह म्यूजिकल राइवरली पर आधारित सीरीज है। नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडिज मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Zee5 पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज
कोस्टाओ (Costao)
Streaming Date: 1 मई
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है।
SonyLIV पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज
ब्रोमांस (Bromance)
Streaming Date: 1 मई
यह मलयालम एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है, जो सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है।
ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे- लव किल्स (Black White And Gray- Love Kills)
Streaming Date: 2 मई
इस सीरीज का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया है। मयूर मोरे, पलक जायसवाल और देवेन भोजानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।