मुंबई। Wednesday Season 2 Teaser: नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय फैंटेसी सुपरनेचुरल थ्रिलर सीरीज वेडनेसडे का दूसरा इस साल रिलीज होने वाला है। बुधवार को प्लेटफॉर्म ने दूसरे सीजन की पहली झलक जारी की। वेडनेसडे सीजन 2 दो भागों में रिलीज किया जाएगा।
नेटफ्लिक्स की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, वेडनेसडे एडम्स (जेना ओर्टेगा) नेवरमोर एकेडमी लौटती है। इस बार उसके सामने नई दुश्मन और चुनौतियां हैं। वेडनेसडे एक बार फिर अपने परिवार,दोस्तों और पुराने दुश्मनों के साथ अंधेरे से लड़ते हुए नजर आएगी।
छिनेगी वेडनेसडे की आजादी
इस साल, वेडनेसडे को स्कूल में एडम्स परिवार का नया सदस्य ज्वाइन कर रहा है, जो उसका छोटा भाई पग्सली है। वो अपनी नेवरमोर यात्रा शुरू करता है। उनके माता-पिता, मोर्टिशिया (कैथरीन जेटा-जोन्स) और गोमेज एडम्स (लुइस गुजमैन), भी कैंपस में अधिक मौजूद रहेंगे। आजादी पसंद वेडनेसडे के लिए यह किसी यातना से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: OTT Releases (21-28 April): सैफ अली खान की ओटीटी पर वापसी, ‘क्रेजी’ करने आ गये सोहम शाह
निर्माता अल्फ्रेड गफ ने इस आगामी अध्याय के बारे में टुडम को बताया- सीजन 1 वास्तव में वेडनेसडे पर केंद्रित था। आप अन्य पात्रों से मिले थे, पर उन्हें जान नहीं पाए थे। इस बार शो में उन्हें विस्तार दिया जाएगा, जिससे शो के दायरे और व्यापकता में इजाफा होगा।
कब आएगा दूसरा सीजन?
टीजर में वेडनेसडे की रूममेट एनिड (एम्मा मायर्स), दोस्त-दुश्मन बियांका (जॉय संडे), दिन में बरिस्ता और रात में हत्यारा हाइड टायलर (हंटर डोहान) और, बेशक, थिंग (विक्टर डोरोबांटु) जैसे परिचित पसंदीदा किरदारों के साथ कुछ नये चेहरों को दिखाया गया है।
दूसरे सीजन को अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर ने ही क्रिएट किया है। टिम बरटन एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर और डायरेक्टर हैं। वेडनेसडे सीजन 2 का पहला भाग 6 अगस्त को स्ट्रीम किया जाएगा, जबकि दूसरा भाग 3 सितम्बर को आएगा।
शो में जेना ऑर्टेगा वेडनेसडे एडम्स के किरदार में हैं, जबि एमा मायर्स, स्टीव बुसेनी, कैथरीन जेटा जोन्स, लुईस गजमैन, आइजैक ओरडटोनेज, जॉय संडे, बिली पाइपर, लुयांडा उनाटी लुइस-न्यावो, मूसा मुस्तफा, जॉर्जी फारमर आदि अहम किरदारों में दिखेंगे।