मुंबई। The Last Of Us Season 2 Ep-2: जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही एचबीओ की सीरीज द लास्ट ऑफ अस का दूसरा एपिसोड भारतीय समयानुसार सोमवार को जारी कर दिया गया है। थ्रू द वैली शीर्षक वाले इस एपिसोड को देखकर दर्शकों को द वॉकिंग डेड के उस एपिसोड की याद आ जाएगी, जिसमें नीगन ने रिक और उसके साथियों पर मौत का कहर बरपाया था।
अप्रत्याशितता और रोमांच से भरा यह एपिसोड असल में काफी शॉकिंग भी है। शुरुआत में साधारण लग रहीं घटनाएं जिस तरह से तनाव के चरम पर पहुंचती हैं, उसे देखकर दर्शक अवाक रह जाता है। एपिसोड खत्म होने के बाद जहन में सवाल उठता है अब आगे के एपिसोड्स में क्या होगा।
आगे बढ़ने से पहले यहां बता दें कि अगर आप एपिसोड को लेकर अपना सस्पेंस और शॉक वैल्यू बनाये रखना चाहते हैं तो आगे ना पढ़ें, क्योंकि इस एपिसोड के एहसास को शब्दों में उतारने के लिए शॉकिंग घटनाओं का हवाला देना जरूरी है।
Spoiler Alert: क्या है दूसरे सीजन का सबसे बड़ा शॉक?
द लास्ट ऑफ अस के दूसरे सीजन का पहला एपिसोड भारत में 14 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसने दूसरे सीजन के लिए मैदान तैयार करने का काम किया। पहला एपिसोड देखने के बाद दर्शक समझ गये होंगे कि इस सीजन की मुख्य घटनाओं किस ओर मुडेंगी, मगर यह अंदाजा नहीं लगाया होगा कि दूसरे एपिसोड में ही इतना बड़ा शॉक दे दिया जाएगा।
अगर आप अभी भी इस खबर को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब आप जानना चाहते हैं कि आखिर दूसरे एपिसोड में ऐसा क्या है, जो इसको लेकर शो के फैंस इतने दुखी हो रहे हैं। आगे बढ़ने से पहले देखें ये सोशल मीडिया पोस्ट्स।
यह भी पढ़ें: Crazxy OTT Release: ओटीटी पर पहुंची सोहम शाह की ‘क्रेजी’, इस दिन शुरू होगी मुफ्त स्ट्रीमिंग



द लास्ट ऑफ के दूसरे सीजन के दूसरे एपिसोड का सबसे शॉकिंग प्वाइंट यह है कि शो के लीड कैरेक्टर जोल मिलर का सफर इस एपिसोड में पूरा होता है। जोल मिलर को मारने आई एबी और उसके साथी अपने मकसद में कामयाब होते हैं और एपिसोड के क्लाइमैक्स में जोल को मार डालते हैं।
सीरीज में अब तक जोल के किरदार को जिस तरह अविजित दिखाया गया है, उससे आखिर लम्हे तक उम्मीद बंधी रहती है कि जोल बचने का कोई ना कोई रास्ता निकाल लेगा। यह उम्मीद उस वक्त और गहराती है, जब एली उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच जाती है।
मगर, जब जोल खुद को बचा नहीं पाता और एली की आंखों के सामने एबी उसे मारती है तो इमोशंस एक अलग ही स्तर पर पहुंच जाती हैं।
कौन है एबी और क्यों है जोल से दुश्मनी?
दूसरे सीजन में इस बात से भी पर्दा उठता है कि एबी कौन है और जोल को क्यों मारना चाहती थी। पहले बताते हैं कि एबी कौन है? एबी उस डॉक्टर की बेटी है, जिसने पहले सीजन के फिनाले एपिसोड में जोल एली को बचाने के लिए मार डालता है।
दिलचस्प पहलू यह है कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि पहले सीजन के एक बेहद गैरजरूरी किरदार के जरिए दूसरे सीजन को सबसे बड़ा शॉक दिया जाएगा। एबी का जब जोल से सामना होता है तो वो बताती है कि जिस वक्त उसके पिता को जोल ने मारा था, वो सिर्फ 19 साल की थी।
पिछले पांच सालों से वो मिलिट्री में है और उपने पिता के कातिल की तलाश कर रही है। एबी, जोल को ब्रूटल ढंग से खत्म करती है, जो जोल से सहानुभूति रखने वाले फैंस को गुस्सा दिला सकता है, क्योंकि कुछ वक्त पहले जोल ही एबी की जान बचाता है।
तबाह हो गया किलेबंद जैक्सन शहर
दूसरे सीजन (The Last Of Us Season 2 Ep-2) का दूसरा सबसे बड़ा शॉक, सुरक्षित किलेबंद शहर जैक्सन पर संक्रमितों का बड़ा हमला है। इस हमले में संक्रमितों ने लगभग पूरा शहर तबाह कर दिया है। जोल के भाई टॉमी की अगुवाई में शहरवासी लड़ते हैं, मगर इस क्रम में लोग मारे जाते हैं और शहर बर्बाद हो जाता है।
इस एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी हलचल मची हुई है और लोग जोल की मौत पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें, जोल का किरदार पैड्रो पास्कल ने निभाया है, जबकि एली के रोल में बेला रेमजी हैं। दूसरे सीजन में एबी के किरदार में केटलिन डेवर ने एंट्री ली है।
एली के बदले से मिलेगा फैंस को चैन
दूसरे सीजन की इन घटनाओं ने अब तीसरे सीजन के लिए बेताबी बढ़ा दी है। उत्सुकता इसको लेकर भी है कि एली किस तरह जोल की मौत का बदला एबी और उसके साथियों से लेती है। साथ ही, टॉमी अपने बचे-खुचे शहरवासियों के साथ जैक्सन को दोबारा खड़ा करेगा, या कहीं और अपना ठिकाना बनाएगा।
द लास्ट ऑफ अस का तीसरा एपिसोड 28 अप्रैल को जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।