मुंबई। 28 Years Later Trailer: सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने 28 डेज लेटर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 28 ईयर्स लेटर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग निर्देशक डैनी बॉयल ने फिल्म का निर्देशन किया है। एलेक्स गारलैंड ने फिल्म लिखी है। दोनों इस फिल्म के लिए 24 साल बाद साथ आये हैं।
क्या है 28 Years Later की कहानी?
फिल्म की कहानी पहली फिल्म के 28 साल बाद के दौर में दिखाई गई है। इनफेक्शन के बाद जॉम्बीज पूरी दुनिया में फैल चुके हैं। हालांकि, वक्त के साथ इंसान ने इनसे मुकाबला करना सीख लिया है।
एक पिता अपने बेटे के साथ सुरक्षित आइलैंड से मेनलैंड नये अवसर खोजने निकलता है। फिल्म इन्हीं के एडवेंचर्स को दिखाती है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Hollywood Movies In 2025: ‘सुपरमैन’ से ‘अवतार 3’ तक, हॉलीवुड में रहेगा सीक्वल्स और रीमेक्स का बोलबाला
कब रिलीज होगी फिल्म?
28 ईयर्स लेटर में जोडी कोमर, आरोन टेलर जॉनसन, राल्फ फिनेस, जैक ओ कॉनेल, एडविन रायडिंग, किलियन मर्फी अहम किरदारों में दिखेंगे। आरोन को दर्शक इस साल आई क्रेवन द हंटर में भी देख चुके हैं।
किलियन मर्फी इस फिल्म से बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हैं। वहीं, पहली फिल्म और तीसरी फिल्म के बीच की कड़ी भी हैं। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कब शुरू हुई थी फ्रेंचाइजी?
28 डेज लेटर एक पोस्ट एपोकैलिप्टिक हॉरर फ्रेंचाइजी है, जिसकी पहली फिल्म 28 डेज लेटर 2002 में आई थी। इस फिल्म को डैनी बॉयल ने निर्देशित किया था। एलेक्स गारलैंड ने ही फिल्म का लेखन किया था। किलियन मर्फी लीड रोल में थे।
2007 में दूसरी फिल्म 28 वीक्स लेटर रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन जुआन कार्लोस फ्रेजनडिलो ने किया था। फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 28 डेज लेटर- द बोन टेम्पल 2026 में आएगी, जबकि पांचवी फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट का एलान अभी नहीं किया गया है।