मुंबई। Jaat 2 Announcement: सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर भले ही अपेक्षित रफ्तार से ना चल रही हो, मगर इसके निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स ने पहला हफ्ता खत्म होने से पहले ही सीक्वल का एलान कर दिया है।
गुरुवार को निर्माताओं की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, जाट 2 में सनी अपने किरदार में वापसी करेंगे। सीक्वल के निर्देशन की जिम्मेदारी गोपीचंद मालिनेनी को ही दी गई है।
जाट 2 के एलान का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है कि जाट एक नये मिशन पर है। इस बार फिल्म बड़ी, अधिक साहसी और विस्तृत होगी। जाहिर बात है कि सनी देओल के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है।
#JAAT is not resting after the blockbuster at the box office 💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 17, 2025
He is on to a new mission. This time, the MASS FEAST will be bigger, bolder, and wilder 💪#JAAT2 ❤🔥
Starring Action Superstar @iamsunnydeol
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial &… pic.twitter.com/Cp5RMrgXuR
दूसरे हफ्ते में केसरी 2 से भिड़ेगी जाट
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 की रिलीज से पहले जाट 2 का एलान फिल्म को दूसरे हफ्ते में एक पुश देने की कोशिश भी हो सकती है। सीक्वल की घोषणा फिल्म को लेकर उत्सुकता पैदा करेगी।
सीक्वल आम तौर पर उन्हीं फिल्मों के घोषित किये जाते हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस और लोगों पर गहरा असर छोड़ा है। लोग इस कहानी को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।
जाट 2 का एलान ऐसे दर्शकों को प्रभावित कर सकता है, जिन्होंने अभी तक जाट नहीं देखी है। यह स्ट्रेटजी दूसरे हफ्ते में फिल्म को टिके रहने में मदद कर सकती है।
पहले हफ्ते में 70 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन
अगर जाट के बॉक्स ऑफिस सफर की बात करें तो 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म सात दिनों में 57.97 करोड़ नेट कलेक्शन कर चुकी है। मेकर्स के मुताबिक 70.40 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है। इस आंकड़े को निर्माता ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं।
#JAAT enters its blockbuster second week ❤🔥#JAAT KA POWER – collects 70.4 CRORES+ DOMESTIC GBOC in 7 days 💥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 17, 2025
Book your tickets for the MASS FEAST now!
▶️ https://t.co/sQCbjZ51Z6
Starring Action Superstar @iamsunnydeol
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial… pic.twitter.com/QizuMJg5mt
जाट का बॉक्स ऑफिस पर अंतिम नतीजा क्या होगा, फ्लॉप या हिट। इसका पता कुछ वक्त बाद चलेगा। मगर इतना जरूर है कि इस साल अब तक रिलीज हुई फिल्मों में जाट कलेक्शन के हिसाब से चौथे स्थान पर है।
जाट के भविष्य के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दूसरे वीकेंड में तय हो जाएगा कि जाट बॉक्स ऑफिस पर कितना लम्बा सफर करने वाली है।