मुंबई। Debutant Directors: 2025 सिनेमा के लिए बेहद खास साल है। नये कलाकारों और फिल्मकार नई कहानियों के साथ फिल्मी दुनिया में अपने सफर का आगाज कर रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और सोशल मीडिया के दौर में ये युवा फिल्मकार नया नजरिया लेकर आ रहे हैं, जिसका असर किरदारों और कहानियों में देखा जा सकता है।
खास बात यह है कि नई हवा के ये फिल्मकार तैयारी के साथ फिल्म निर्देशन में उतरे हैं। कुछ लेखन तो कुछ ओटीटी की दुनिया में सक्रिय रहे हैं। इनके नाम कुछ चर्चित वेब सीरीज के क्रेडिट रोल्स में नजर आ चुके हैं। फिल्मकारों की यह पीढ़ी प्रयोग करने के नहीं चूकती।
इनमें से कुछ प्रयोगों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलती है तो कुछ को नहीं। मगर, जरूरी यह है कि प्रयोग होते रहने चाहिए। साल की एक तिमाही बीत चुकी है, जिसमें कुछ नये निर्देशक बॉलीवुड को मिल चुके हैं। बचे हुए नौ महीनों में यह सिलसिला जारी रहेगा।
करण सिंह त्यागी
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 से करण सिंह त्यागी अपनी निर्देशकीय पारी शुरू कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। केसरी 2 जलियांवाला बाग नरसंहार की पृष्ठभूमि में इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम के एक जरूरी अध्याय को दिखाती है।
करण ने कालकूट और बंदिश बैंडिट्स सीरीज का लेखन किया है और अब पहली फिल्म के साथ हाजिर हैं। केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2: फिल्म की रिलीज से पहले पीएम मोदी ने सी शंकरन नायर को किया याद, अक्षय कुमार ने कहा- शुक्रिया!
करण शर्मा
मैडॉक फिल्म्स की अगली फिल्म भूल चूक माफ के साथ फिल्मी पारी शुरू कर रहे हैं निर्देशक करण शर्मा। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें टाइम ट्रैवल का तड़का है। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल्स में हैं। इस फिल्म की कहानी के नायक के जीवन में एक खास दिन में अटक कर रह जाता है। फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
करण सुभाष कपूर रचित पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज महारानी के पहले सीजन का निर्देशन कर चुके हैं।
अमित गोलानी
अमित लॉगआउट फिल्म से फिल्म निर्देशन का सफर शुरू कर रहे हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाइफ पर बनाई गई इस फिल्म में बाबिल खान और रसिका दुग्गल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म जी5 पर रिलीज होगी।
उन्होंने वेब सीरीज काला पानी, ह्यूमरसली योर्स का लेखन किया है, जबकि मामला लीगल है सीरीज से वो बतौर निर्माता जुड़े रहे हैं।
सेजल शाह
सेजल शाह ‘कोस्ताओ’ के साथ अपनी निर्देशकीय शुरुआत कर रही हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। कोस्ताओ एक कस्टम ऑफिसर की बायोपिक है, जिसने गोवा के बहुत बड़े स्मगलर को पकड़ा था।
यह फिल्म जी5 पर रिलीज होगी। सेजल ओटीटी की दुनिया का स्थापित नाम हैं। वो सीरियस मी, डिकपल्ड, असुर 2, दिल्ली क्राइम सीजन 2 जैसे कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के साथ निर्माता के रूप में जुड़ी रही हैं।
शाजिया इकबाल
शाजिया इकबाल फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोडक्शन डिजाइनर हैं। अब धड़क 2 से अपना निर्देशकीय सफर शुरू कर रही हैं। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विजय कुमार अरोड़ा
विजय कुमार अरोड़ा ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ हिंदी सिनेमा में निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। पंजाबी सिनेमा में अपने काम से दिल जीतने के बाद विजय बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Debutant Directors 2025: इस साल बॉलीवुड को मिलेंगे कई नये निर्देशक, इन साउथ डारेक्टर्स का होगा हिंदी डेब्यू