मुंबई। Bhootnii Release Date: भूतनी अब 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में नहीं आएगी। कुछ दिन बाद थिएटर्स में पहुंचेगी। रिलीज से पांच दिन पहले फिल्म को आगे खिसका दिया गया। भूतनी हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी लीड रोल्स में हैं।
क्यों टाली गई भूतनी की रिलीज?
भूतनी की टीम की ओर से जारी जानकारी में कहा गया है कि फिल्म अब 1 मई को सिनेमाघरों में आएगी। वजह बताई गई है कि फिल्म में वीएफएक्स का काफी काम है और मेकर्स चाहते हैं कि दर्शकों को एक बेहतरीन अनुभव मिले।
भूतनी में संजय दत्त भूत पकड़ने वाले के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत कुमार सचदेव ने किया है। संजय और दीपक मुकुट ने फिल्म का निर्माण, जहकि हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने सह-निर्माण किया है।
फिल्म को जी स्टूडियो दुनियाभर में रिलीज कर रहा है। भूतनी में संजय, मौनी और सनी सिंह के साथ पलक तिवारी और आसिफ खान भी अहम किरदारों में हैं।
यह भी पढ़ें: Tanvi The Great At Cannes 2026: कान फिल्म फेस्टिवल में होगा अनुपम खेर की फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर
18 अप्रैल को होता केसरी 2 से क्लैश
अगर भूतनी 18 अप्रैल को रिलीज होती तो इसके सामने दो चुनौतियां होतीं। एक सनी देओल की फिल्म जाट, जो 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अभी भी थिएटर्स में दर्शक जुटा रही है। दूसरी केसरी 2, जो 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
केसरी 2 हिस्टोरिकल फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। इन दोनों फिल्मों के बीच भूतनी का सैंडविच बनना तय था।

1 मई को होगी रेड 2 से टक्कर
एक मई को फिल्म की टक्कर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से होगी। रेड 2 क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अजय इनकम टैक्स अधिकारी की भूमिका में हैं। इस फिल्म में रितेश देशमुख औ वाणी कपूर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
एक मई तक जाट का असर काफी कम हो चुका होगा और केसरी 2 की रिलीज भी दो हफ्ते पूरे कर चुकी होगी। ऐसे में भूतनी के लिए यह एक सुरक्षित तारीख हो सकती है।