मुंबई। Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 बैरिस्टर सी शंकरन नायर के जीवन के उस चैप्टर पर आधारित है, जब उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के व्यथित होकर वायसराय की काउंसिल के इस्तीफा दे दिया था और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी।
यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अक्षय फिल्म के प्रचार में जुटे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में सी शंकरन नायर के योगदान को याद दिलाया। हालांकि, उन्होंने फिल्म का नाम नहीं लिया।
पीएम मोदी के इस वीडियो को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में शेयर करके उनका शुक्रिया अदा किया।
‘शंकरन नायर का नाम किसी ने नहीं सुना होगा’
पीएम मोदी सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम ने कहा- कल देश ने बैसाखी का पर्व मनाया। कल ही जलियांवाला बाग हत्याकांड के भी 106 वर्ष हुए। इस हत्याकांड में जान गंवाने वालों की स्मृतियां आज भी हमारे साथ हैं।
रैली में पीएम मोदी ने सी शंकरन नायर के नाम को भुला देने का उल्लेख करते हुए कहा- आपने किसी ने शंकरन नायर का नाम नहीं सुना होगा, लेकिन आजकल इनकी बहुत चर्चा हो रही है। शंकरन नायर जी एक प्रसिद्ध वकील थे।
उस जमाने में 100 साल पहले अंग्रेजी सरकार में बहुत बड़े पद पर विराजमान थे। वो सत्ता के साथ रहने का सुख कमा सकते थे। लेकिन वो जलियांवाला बाग की घटना से व्यथित होकर अंग्रेजों की क्रूरता के खिलाफ मैदान में उतर गये।
उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई। बड़े पद को लात मारकर छोड़ दिया। शंकरन नायर जी ने अंग्रेजों को जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए कोर्ट में खड़ा कर दिया।
अक्षय ने शेयर किया वीडियो
अक्षय ने इस वीडियो को साझा करके लिखा- महान चेत्तूर शंकरन नायर जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करने के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी।
यह निहायत ही जरूरी है कि एक देश के तौर पर, हमारी जवान पीढ़ी उन महान महिलाओं और पुरुषों का मान करे, जिन्होंने बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी, ताकि हम खुली हवा में सांस ले सकें। हमारी केसरी चैप्टर 2 हर किसी को यह याद दिलाने की एक छोटी-सी कोशिश है कि आजादी को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन करन सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म में अक्षय सी शंकरन नायर के किरदार में हैं। आर माधवन और अनन्या पांडेय भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। करण जौहर ने फिल्म का निर्माण किया है।
इस रैली में तो पीएम मोदी ने केसरी 2 का सीधे नाम नहीं लिया, मगर इससे पहले कई मौकों पर वो रैलियों में उन फिल्मों का नाम लेते रहे हैं, जो किसी सामाजिक विषय पर बनी हों। इन फिल्मों की पूरी जानकारी यहां पढ़ सकते हैं।