Tanvi The Great At Cannes 2026: कान फिल्म फेस्टिवल में होगा अनुपम खेर की फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

Anupam Kher directed Tanvi The Great at Cannes. Photo- Instagram

मुंबई। Tanvi The Great At Cannes 2026: अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट कान फिल्म फेस्टिवल के जरिए विश्न सिनेमा के पटल तक पहुंचेगी। इस साल से फिल्म समारोह में तन्वी द ग्रेट को वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। इस आयोजन में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और क्रू मौजूद रहेगा।

अनुपम खेर की टीम की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, कान प्रीमियर से तन्वी का वर्ल्ड टूर शोरू होगा। कान के बाद फिल्म की लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स में स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगा।

Marche Du Film में दिखाई जाएगी फिल्म

कान फिल्म फेस्टिवल में तन्वी की स्क्रीनिंग Marche Du Film सेक्शन में होगी। इसका मतलब होता है फिल्म बाजार। कान फेस्टिवल में दुनियाभर की फिल्में और फिल्मकार अपनी फिल्मों को बेहतर पहुंच के लिए इस सेक्शन में दिखाते हैं, ताकि उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सके।

यह कह सकते हैं कि मार्शे डु फिल्म सेक्शन के जरिए किसी भी देश के फिल्मकारों के लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खुल जाते हैं और फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने में आसानी होती है।

कान फिल्म फेस्टिवल 13 से 24 मई तक फ्रांस के कान (Cannes) शहर में आयोजित किया जाएगा। यह दुनिया के सबसे बड़े फिल्म आयोजनों में से एक है, जिसमें भारतीय सिनेमा की भी मजबूत उपस्थिति रहती है।

यह भी पढ़ें: RGV Manoj Bajpayee Film: मनोज बाजपेयी संग पहली हॉरर कॉमेडी बना रहे राम गोपाल वर्मा, मजेदार है कहानी

तन्वी द ग्रेट का अनुपम खेर के साथ नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने निर्माण किया है। इसकी कहानी अंकुर सुमन और अभिषेक दीक्षित ने लिखी है। अंकुर कागज लिख चुके हैं, जबकि अभिषेक ने अनुपम खेर स्टारर ऊंचाई का लेखन किया था।

दिलों का जोड़ती है तन्वी: अनुपम खेर

तन्वी द ग्रेट को वैश्विक स्तर पर ले जाने के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, “मैं हमेशा एक यूनिवर्सल सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना चाहता था, जो सीमाओं से परे हर जगह दिलों को जोड़ती हो। तन्वी द ग्रेट लगन और मकसद से निकली कहानी है। यह हमारे दिलों की फिल्म है और मेरा मानना है कि यह अहमदाबाद के दर्शकों के साथ उतनी ही गहराई से जुड़ेगी, जितनी अमेरिका में।

ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने अपनी संगीत प्रतिभा के साथ इस कहानी को जीवंत किया है। उनकी रचनाशीलता ने तन्वी द ग्रेट को वो ऊंचाई दी है, जिसका मैंने सपना ही देखा था।”

तन्वी के साथ अनुपम खेर दो दशक बाद निर्देशन में लौटे हैं। उन्होंने 2002 में आई ओम जय जगदीश के साथ निर्देशकीय पारी शुरू की थी, जिसमें अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन और फरदीन खान मुख्य भूमिकाओं में थे।