OTT Movies Web Series This Week: सावधान! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गये तो हो जाएंगे Logout, हर तरफ होगा ‘खौफ’ का राज

OTT movies and web series releasing this week. Photo- Instagram

मुंबई। OTT Movies Web Series This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दुनियाभर में मनोरंजन को नये सिरे से परिभाषित किया है। अलग-अलग भाषाओं और देशों की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने के लिए उपलब्ध हैं। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी से लेकर स्पाइ थ्रिलर, डिजास्टर, साइ फिल्में मनोरंजन के लिए तैयार हैं।

सिनेमाघरों के बजाय तमाम फिल्में अब सीधे ओटीटी पर आ जाती हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर हॉरर वेब सीरीज खौफ और साइबर थ्रिलर ड्रामा लॉगअउट दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। पूरी लिस्ट यहां पढ़ें।

द लास्ट ऑफ अस सीजन 2

When and Where: 14 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

पैड्रो पास्कल अभिनीत यह एपिकैलिप्टिक सीरीज है, जिसमें घातक फंगल इन्फेक्शन की चपेट में आने के बाद खत्म हुई दुनिया में इंसानों के सरवाइवल की कहानी दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 Release Date: चौथी बार लगेगी पंचायत! 5वीं सालगिरह पर रिलीज डेट का एलान

द ग्लास डोम

When and Where: 15 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह स्वीडिश सीरीज है। एक क्रिमिनलॉजिस्ट अपनी पूर्व पुलिस अफसर दोस्त की मदद के गुमशुदा लड़की की तलाश कर रही है।

जूल्स

When and Where: 15 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह अमेरिकी साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म है। पेनिन्सिल्वेनिया के ग्रामीण इलाके में रह रहे एक बुजुर्ग कपल की लाइफ में भूचाल आ जाता है, जब उनके बैकयार्ड में एक अंतरिक्ष यान उतरता है।

द डायमंड हाइस्ट

When and Where: 16 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह अंग्रेजी की डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसके तीन पार्ट हैं। गाय रिची निर्मित सीरीज में 2000 में हुई मिलेनियम डोम डायंड लूट की घटना को दिखाया जाएगा।

प्रोजेक्ट यूएफओ

When and Where: 16 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

यह पोलिश साइ फाइ लिमिटेड सीरीज है। एक यूएफओ दिखने के बाद एक टीवी होस्ट और यूएफओ प्रेमी इसकी खोज में निकलते हैं, जिससे पूरे देश में हंगामा मच जाता है।

द स्टोलन गर्ल

When and Where: 16 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

यह ब्रिटिश सीरीज है। प्लेडेट से गायब हुई बेटी की खोज में जुटी एक मां की कहानी इस सीरीज में दिखाई गई है।

दावीड

When and Where: 18 अप्रैल, जी5

मलयालम फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी आ रही है।

खौफ

When and Where: 18 अप्रैल, प्राइम वीडियो

खौफ इस हफ्ते की प्रमुख रिलीज (OTT Movies Web Series This Week) है। इस हॉरर सीरीज की कहानी दिल्ली में दिखाई गई है।

हॉस्टल में रहने आई लड़की यहां होने वाली डरावनी घटनाओं के साथ अपने अतीत से लड़ रही है। रजत कपूर, मोनिका पवार, चुम दरांग, शिल्पा शुक्ला, रिया शुक्ला प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।

लॉग आउट

When and Where: 18 अप्रैल, जी5

लॉग आउट साइबर थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। बाबल खान लीड रोल में हैं। इसकी कहानी के केंद्र में एक इन्फ्लुएंसर है, जो 10 मिलियन तक पहुंचने वाला है, मगर एक फैन उसकी पहचान को हाइजैक करके उसे लॉगआउट कर देता है।

द वे आइ सी इट

When and Where: 18 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

इस डॉक्युमेंट्री फिल्म में पीट सूजा की लाइफ दिखाई गई है, जो व्हाइट हाउस के चीफ ऑफिसर फोटोग्राफर थे।

विष्णु प्रिया

When and Where: 18 अप्रैल, प्राइम वीडियो

कन्नड़ रोमांटिक ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। श्रेयस मंजू और प्रिया प्रकाश वारियर लीड रोल्स में हैं।