मुंबई। Jaat Box Office Day 2: सनी देओल की फिल्म जाट की रफ्तार शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही। गुरुवार को ओपनिंग के मुकाबले फिल्म की कमाई में दूसरे दिन गिरावट आई। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड में फिल्म इस गिरावट की भरपाई कर लेगी।
दूसरे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन
10 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी पर रिलीज हुई जाट ने 9.62 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन 11 अप्रैल (शुक्रवार) को वर्किंग डे होने की वजह से फिल्म की कमाई नीचे आई और 7 करोड़ की जमा कर सकी।
अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जाट का दो दिनों का नेट कलेक्शन 16.62 करोड़ हो गया है। निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स के अनुसार, फिल्म ने दो दिनों में 20.10 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है।
यह भी पढे़ं: Jaat Box Office Day 1: सनी देओल के करियर की दूसरी और 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘जाट’
#JAAT collects 20.1 CRORES+ DOMESTIC GBOC in 2 days 💥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 12, 2025
A blockbuster weekend loading ❤🔥
Book your tickets for #JAAT now!
▶️ https://t.co/sQCbjZ51Z6#BaisakhiWithJaat
Starring Action Superstar @iamsunnydeol
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial… pic.twitter.com/vYEfltvKWL
हालांकि, जाट को लेकर बनी हाइप और गदर 2 के बाद सनी की वापसी को देखते हुए यह आंकड़ा बड़ा नहीं है।
गदर 2 के बाद सनी देओल को लेकर सोशल मीडिया में जो माहौल बना है, उससे ऐसा लग रहा था कि जाट रिकॉर्ड ओपनिंग ले सकती है। मगर, सोशल मीडिया को शोर कई बार टिकट विंडो की लाइन में तब्दील नहीं होता।
जाट के साथ भी वही हो रहा है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की प्रतिक्रियाएं भी मिली-जुली रही हैं। जाट का भविष्य पूरी तरह सनी के डाइ हार्ड फैंस और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के हाथों में है। शहरी दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर अधिक दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है।
शनिवार को कमाई में भारी उछाल?
आज (शनिवार) से लेकर सोमवार तक, ये तीन दिन जाट के लिए बेहद अहम हैं, क्योंकि वीकेंड के बाद सोमवार (14 अप्रैल) को अम्बेडकर जयंती की सार्वजनिक छुट्टी है, यानी फिल्म को लम्बा वीकेंड मिला है।
उम्मीद की जा रही है कि शनिवार से जाट के कलेक्शंस की तस्वीर बदलेगी। सैकनिल्क वेबसाइट के मुताबिक, आज दोपहर 2 बजे तक फिल्म 2 करोड़ से अधिक बटोर चुकी है। इस गति से अनुमान है कि फिल्म शनिवार को 10 करोड़ से अधिक जुटा लेगी।
जाट सनी देओल की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसका निर्माण साउथ की कम्पनी ने किया है। फिल्म के निर्देश गोपीचंद मालिनेनी ने इस फिल्म से हिंदी डेब्यू किया है। जाट में रणदीप हुड्डा मुख्य विलेन के किरदार में हैं।
इनके अलावा विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, संयमी खेर और जगपति बाबू ने भी अहम किरदार निभाये हैं।