OTT Movies Web Series This Week: ओटीटी पर इस शुक्रवार देखिए ‘छावा’ और ‘छोरी 2’, वीकेंड के लिए भी भरपूर मसाला

Movies and web series releasing on ott this week. Photo- Instagram

मुंबई। OTT Movies Web Series This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर सबसे अहम रिलीज छावा है। विक्की कौशल की फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। इसके अलावा कुछ दिलचस्प साउथ फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं, जो आपके वीकेंड को खास बना सकती हैं।

इन फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट नीचे दी जा रही है, ताकि अपनी सुविधा के अनुसार आप इन्हें देखने का प्रोग्राम बना सकें।

बेबी गर्ल

When and Where: 7 अप्रैल, प्राइम वीडियो

इस हॉलीवुड फिल्म में एक सीईओ का करियर और परिवार उस वक्त दांव पर लग जाता है, जब उसे अपने ऑफिस में एक इंटर्न से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में निकोल किडमैन लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: Khauf Release Date: ‘छोरी 2’ के बाद प्राइम वीडियो पर ‘खौफ’ का राज, जानिए कब रिलीज होगी सीरीज?

स्पाइ हाइ

When and Where: 7 अप्रैल, प्राइम वीडियो

इस डॉक्युमेंट्री सीरीज में एक हाई स्कूल स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है, जो अपने स्कूल पर केस कर देता है। उसे शक है कि स्कूल उसकी जासूसी करवा रहा है।

ब्रिलिएंट माइंड्स

When and Where: 8 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

सीरीज

इस अंग्रेजी सीरीज में एक न्यूरोलॉजिस्ट की कहानी दिखाई गई है, जिसे फेस ब्लाइंडनेस नाम का रेयर डिसऑर्डर है। इसके बावजूद वो अपने मरीजों के साइकोलॉजिकल इलाज के लिए नायाब तरीके निकालता है।

ब्लैक मिरर सीजन 7

When and Where: 10 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6

When and Where: 11 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

छावा

When and Where: 11 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

लक्ष्मण उटेकर निर्देशित छावा इस साल की सबसे चर्चित फिल्म है, जिसने औरंगजेब के मुद्दे को सिनेमा से निकालकर सियासत तक पहुंचाया। सिनेमाघरों में जितनी फिल्म चली, उससे ज्यादा औरंगजेब को लेकर सोशल मीडिया और टीवी पर बहसें होती रहीं।

छोरी 2

When and Where: 11 अप्रैल, प्राइम वीडियो

2021 में विशाल फूरिया की हॉरर फिल्म के सीक्वल में नुसरत भरूचा, सोहा अली खान और गशमीर महाजनी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

कोर्ट- स्टेट वर्सेज अ नोबडी

When and Where: 11 अप्रैल, नेटफ्लिक्स

इस तेलुगु फिल्म में एक वकील की न्यायिक व्यवस्था से लड़ाई दिखाई गई है, जिसने एक 19 साल के लड़के को दोषी मान लिया है।

दावीड

When and Where: 11 अप्रैगल, जी5

मलयालम फिल्म में एक सेलिब्रिटी बॉडीगार्ड की एक नामचीन बॉक्सर से जंग दिखाई गई है।

हैक्स सीजन 4

When and Where: 11 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार

प्रवीनकूडु शप्पू

When and Where: 11 अप्रैल, सोनी लिव

यह मलयालम की क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक कत्ल की साजिश का पता लगाने की कहानी है।