Sanoj Mishra Arrest: दुष्कर्म के आरोप में ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, X पर ट्रेंड हुईं मोनालिसा

Sanoj Mishra, arrested in a rape case, with Monalisa. Photo- Instagram

मुंबई। Sanoj Mishra Arrest: दुष्कर्म के आरोप में ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, X पर ट्रेंड हुईं मोनालिसापिछले साल एक फिल्म आई थी द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल। इस फिल्म के विवादित प्लॉट को लेकर खूब बवाल मचा था। इसके पोस्टर पर पीठ की ओर से एक महिला की छवि दिखाई थी, जो रैली को सम्बोधित कर रही है।

कानूनी विवादों के बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो ना सिर्फ बुरी तरह फ्लॉप हुई, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसे बेहद खराब रेटिंग्स दी थीं। इस फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया था। अब इन्हीं सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है।

फिल्मों में काम देने का झांसा देकर दुष्कर्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 साल की युवती ने सनोज मिश्रा पर फिल्मों में काम देने का लालच देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली युवती सनोज को टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए 2020 में मिली थी।

युवती ने शिकायत में कहा है कि 2021 में सनोज ने सुसाइड की धमकी देकर उससे मिलने के लिए मजबूर किया। जब वो उससे मिली तो वो उसे एक रिसॉर्ट में ले गया, जहां बेहोशी की दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती का आरोप है कि मिश्रा ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किये, जिन्हें बाद में ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया। सनोज मिश्रा ने युवती को मुंबई बुला लिया, जहां वो उसके साथ लिव-इन में रहने लगी। इस दौरान मिश्रा ने तीन बार उसका गर्भपात भी करवाया।

यह भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: यह तुम्हारी थर्ड क्लास सीरीज नहीं है… हंसल मेहता पर बिफरीं कंगना रनौत

आरोपों के अनुसार, सनोज ने युवती को फिल्मों में काम दिलवाने का झांसा देने के साथ उससे शादी का वादा भी किया था। युवती की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने सनोज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने जांच के दौरान मुजफ्फरनगर से गर्भपात संबंधी मेडिकल रिकॉर्ड्स भी बरामद किये हैं। सनोज ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका डाली थी, जिसके खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

कुम्भ गर्ल मोनालिसा को की फिल्म ऑफर

सनोज इस साल उस वक्त खबरों में आये थे, जब कुम्भ मेले में फूल बेचने वाली बंजारा लड़की मोनालिसा को फिल्म ऑफर की थी। सनोज ने इंटरव्यूज में कहा था कि मोनालिसा को फिल्म ऑफर करके उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी ले ली है। वो उन्हें बड़े स्तर पर लॉन्च करेंगे।

हालांकि, सनोज की गिरफ्तारी के बाद इस फिल्म का भविष्य संकट में पड़ गया है। सनोज मिश्रा के गिरफ्तार होने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर मोनालिसा ट्रेंड हो रही है।