मुंबई। Asim Riaz VS Rajat Dalal: सोशल मीडिया में आसिम रियाज और रजत दलाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट्स तीखी बहसबाजी के बाद एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन बीच-बचाव कर रहे हैं, जबकि टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक भौंचक खड़ी नजर आती हैं।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया में बवाल मचा दिया है। आसिम और रजत दोनों एक्स पर ट्रेंड भी हो रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि यह वीडियो कहां का है और इसके पीछे क्या कहानी है।
क्या हुआ था?
बताया जाता है कि वीडियो अमेजन एमएक्स प्लेयर के आने वाले फिटनेस रिएलिटी शो बैटलग्राउंड का है। इस शो की घोषणा के लिए मुंबई में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें रजत, आसिम, रूबीना दिलैक मौजूद थे। झगड़ा बैटलग्राउंड के पैनल डिस्कशन के दौरान शुरू हुआ।
ऐसा लगता है कि आसिम का तंज रजत के पुराने विवादों और कानूनी पचड़ों पर था, जिसे सुनकर रजत भड़क गए। बातों-बातों में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। वायरल वीडियो में आसिम, रजत को बार-बार धक्का देते दिखे और चिल्लाए, “कुछ नहीं होगा, आसान है, पीछे हट!”
यह भी पढ़ें: April OTT Releases: ज्वेल थीफ, छोरी 2, चमक 2… अप्रैल में ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में और सीरीज
रजत भी गुस्से में थे और अपनी तारीफ करते हुए जवाब दे रहे थे, एक बार तो बोले, “लाल होके बैठ, फिर बता देना।” शिखर धवन ने बीच-बचाव किया और दोनों को अलग किया, वहीं रूबीना दूर खड़ी नजर आईं, उनके चेहरे से साफ था कि वो इस हंगामे से खुश नहीं थीं।
दुश्मनी या पब्लिसिटी स्टंट?
लड़ाई (Asim Riaz VS Rajat Dalal) की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन लोग इसे निजी दुश्मनी और शो के प्रमोशन का मिक्स बता रहे हैं। आसिम और रजत, दोनों ही अपने गुस्सैल मिजाज और रिएलिटी टीवी के ड्रामे के लिए जाने जाते हैं। बिग बॉस 13 में फर्स्ट रनर अप रहे आसिम को खतरों के खिलाड़ी 14 से निकाला गया था, जब उन्होंने होस्ट रोहित शेट्टी और को-कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार से बदतमीजी की थी।
दूसरी तरफ, रजत का भी बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी से झगड़ा हुआ था, जो बाद में फर्जी निकला।
सोशल मीडिया में हंगामे पर बंटे लोग
कई यूजर्स को शक है कि ये सब पब्लिसिटी के लिए था। एक ने लिखा, “शायद स्क्रिप्टेड हो। रजत और आसिम का ये झगड़ा बैटलग्राउंड के प्रमोशन का हिस्सा लगता है- टाइमिंग, ऑनलाइन शोर और कोई खंडन न होना, सब स्टंट की तरफ इशारा करता है।” किसी और ने कहा, “स्क्रिप्टेड क्यों लग रहा है? शो का प्रमोशन है ना।”