Ground Zero Teaser: सिर्फ कश्मीर की जमीन हमारी है या यहां के लोग भी? देखिए Emraan Hashmi की फिल्म का टीजर

Emraan Hashmi back with Ground Zero, Photo- Instagram

मुंबई। Ground Zero Teaser: कश्मीर की पृष्ठभूमि पर हिंदी सिनेमा में कई फिल्में बनी हैं। वहां के सामाजिक और राजनैतिक हालात को काल्पनिक कहानियों के जरिए पर्दे पर दिखाया जाता रहा है।

2024 में आई आर्टिकल 370 के बाद इस लिस्ट में अब नाम जुड़ा है इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का, जिसका टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया।

बीएसएफ अधिकारी बने इमरान हाशमी

ग्राउंड जीरो कश्मीर में जहां आतंकवाद की बात करती है, वहीं वहां के लोगों के हक का सवाल भी उठाती है। टीजर के अंत में इमरान हाशमी की आवाज में बोला गया संवाद इसी की ओर इशारा करता है।

इमरान बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में हैं।

ग्राउंड जीरो (Ground Zero Teaser) 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा और विजय देवस्कर ने किया है। निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं।

फिल्म में साई तम्हन्कर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर अहम किरदारों में दिखेंगे।

दो साल बाद पर्दे पर लौट रहे इमरान

2023 में आई टाइगर 3 के बाद इमरान इस फिल्म से बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। टाइगर 3 में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। 2024 में इमरान ओटीटी पर आई ऐ वतन मेरे वतन में नजर आये थे। इस फिल्म में उनकी संक्षिप्त भूमिका थी।

हाल ही में उनके जन्मदिन पर आवारापन 2 की भी घोषणा की गई थी, जो 2007 में आई फिल्म का सीक्वल है।

यह भी पढ़ें: Awarapan 2 Release Date: 18 साल बाद आ रहा इमरान हाशमी की फिल्म की सीक्वल, जानें- कब होगी रिलीज?