Kunal Kamra VS T Series: कुणाल कामरा के वीडियो पर टी-सीरीज ने किया कॉपीराइट का दावा, पैरोडी सॉन्ग्स से जुड़ा है मामला?

Kunal Kamra slams t series for sending copyright notice. Photo- Instagram

मुंबई। Kunal Kamra VS T Series: कुणाल कामरा के ‘नया भारत’ कॉमेडी वीडियो विवाद में अब नया मोड़ आया है। म्यूजिक कम्पनी टी-सीरीज ने इस वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम किया है। कुणाल ने म्यूजिक कम्पनी के इस कदम की निंदा की है और क्रिएटर्स को इस प्रैक्टिस के खिलाफ सतर्क रहने को कहा है।

बुधवार को कुणाल कामरा ने एक्स पर एक नोट के जरिए इसकी जानकारी दी। स्टैंड अप कॉमेडियन ने कॉपी राइट क्लेम का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें वीडियो को ब्लॉक करने और मॉनेटाइजेशन के लिए इसे अयोग्य माना गया है।

टी-सीरीज के नाम लिखा नोट

कुणाल ने टी-सीरीज (Kunal Kamra VS T Series) को सम्बोधित करते हुए लिखा- हैलो टी-सीरीज, कठपुतली मत बनो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से जायज हैं। मैंने लिरिक्स या मूल संगीत का इस्तेमाल अपने गाने में नहीं किया है। अगर आप इस वीडियो को रोकते हैं तो हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो के साथ ऐसा होगा।

क्रिएटर्स, कृपया इस पर ध्यान दें। देश में हर मोनोपॉली एक माफिया की तरह है। कुणाल ने लोगों से अपील की कि जल्द वीडियो को देख लें, इससे पहले कि यह हटा दिया जाए।

यह भी पढे़ं: Kunal Kamra Controversy: यह तुम्हारी थर्ड क्लास सीरीज नहीं है… हंसल मेहता पर बिफरीं कंगना रनौत

टी-सीरीज ने क्यों किया क्लेम?

कुणाल कामरा ने ‘नया भारत’ नाम से स्टैंड अप कॉमेडी शो का नया वीडियो 23 मार्च को यू-ट्यूब पर पब्लिश किया था। इस वीडियो में देश की मौजूदा घटनाओं, सियासत और नेताओं पर टीका-टिप्पणी के साथ पैरोडी गानों का भी इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें कुणाल ने अपनी आवाज दी है।

इनमें से एक पैरोडी सॉन्ग जिस फिल्मी गीत से प्रेरित है, उसके राइट्स टी-सीरीज के पास हैं। म्यूजिक कम्पनी ने सम्भवत: इसीलिए कॉपीराइट का दावा किया है।

वीडियो में 6 पैरोडी सॉन्ग

कुणाल के स्टैंड अप वीडियो में जोक्स के साथ 6 पैरोडी गाने भी हैं, जो हिंदी फिल्मों के चर्चित गीतों की तर्ज पर गाने बनाये हैं।

  • पहला गाना ‘सिर जो तेरा चकराये’ (प्यासा 1957) की तर्ज पर ‘सीबीआई जो पीछे लग जाए’ बनाया गया है, जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसियों का सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल करने के आरोपों पर चुटकी ली गई है।
  • एक अन्य गाना ‘इन सड़कों की बर्बादी करने यह सरकार है आई’ मिस्टर इंडिया फिल्म के ‘हवा हवाई गीत’ के धुन पर बनाया गया है। इसमें मंदिरों के लिए जमीनों की खुदाई, बढ़ती महंगाई और टैक्स की मार को रेखांकित किया गया है। एक अन्य ‘हम होंगे कंगाल’ गाना हम होंगे कामयाब गीत पर आधारित है।
  • एक अन्य ‘तानाशाह ओ तनाशाह’ गाना शाह रुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ के टाइटल ट्रैक की तर्ज पर है। इस गाने में सियासदानों पर तानाशाही करने के आरोप लगाये गये हैं।
  • देश के मुख्यमंत्रियों को लेकर भी एक गाना ‘मुख्यमंत्री को देखा तो ऐसा लगा’ विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘1942 अ लव स्टोरी’ के गीत ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की तर्ज पर बनाया गया है।
  • जिस पैरोडी पर सबसे ज्यादा बवाल हुआ है, वो शाह रुख खान की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गीत ‘भोली सी सूरत’ के आधार पर बनाया गया है। ‘ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी’ शीर्षक से बने गाने में कुणाल ने किसी का नाम नहीं लिया है, मगर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के समर्थकों का मानना है कि इस गाने में शिंदे का मजाया उड़ाया जा रहा है और उन्हें गद्दार कहा गया है।
  • ‘हम होंगे कंगाल एक दिन’ गाना लोकप्रिय लोकगीत ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ की तर्ज पर बनाया गया है। हम होंगे कामयाब अंग्रेजी गीत वी शैल ओवरकम का हिंदी अनुवाद है, जिसे कई कलाकार और म्यूजिक कम्पनी अपने-अपने हिसाब से बनाते रहे हैं।

गाने पर मचा सबसे ज्यादा बवाल

ठाणे की रिक्शा गाने पर महाराष्ट्र में खूब हंगामा मचा हुआ है। यू-ट्यूब पर वीडियो आते ही तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। कुणाल ने जिस स्टूडियो में शो शूट किया था, उस पर शिंदे समर्थकों ने हमला करके तोड़फोड़ की। बीएमसी ने भी अवैध निर्माण के आरोपों को लेकर एक्शन लिया।

कुणाल के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। वहीं, स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के समर्थन और विरोध में लगातार सियासी बयानबाजियां की जा रही हैं।