Who Is Rashmika Mandanna’s Voice: ‘लग जा गले…’, रश्मिका की आवाज बनी सलमान खान की यह खास दोस्त

Who is the voice of Rashmika Mandanna in Lag Ja Gale song. Photo- Instagram

मुंबई। Who Is Rashmika Mandanna’s Voice: सिकंदर के ट्रेलर में तमाम एक्शन और डायलॉगबाजी से गुजरने के बाद लग जा गले गाने की आवाज ठंडी लहर की तरह महसूस होती है। सलमान के किरदार से अपनी मोहब्बत का इजहार करते हुए रश्मिका मंदाना का पात्र यह गीत गाता है।

क्या आप जानते हैं कि सिकंदर के इस दृश्य में रश्मिका की आवाज कौन है? यह हैं, सलमान के परिवार की बेहद करीबी दोस्त यूलिया वंतूर। यूलिया ने ही लग जा गले गीत की पंक्तियों को आवाज दी है।

कैसे हुई यूलिया वंतूर की एंट्री?

लग जा गले… हिंदी सिनेमा के उन गानों में शुमार है, जिन्हें टाइमलेस क्लासिक्स कहा जाता है। यह गीत 1964 में आई फिल्म वो कौन थी का है, जिसे सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने आवाज दी थी। राजा मेहंदी अली खान के बोलों को मदन मोहन ने संगीतबद्ध किया था।

फिल्म में यह गीत साधना पर फिल्माया गया था। हीरो मनोज कुमार थे। सिकंदर में इस गाने के लिए यूलिया के चयन का क्रेडिट निर्माता साजिद नाडियाडवाला को जाता है। साजिद ने बताया कि दो साल पहले जब उन्होंने पहली बार यूलिया की ये रिकॉर्डिंग सुनी थी, तभी उन्हें ये इतनी पसंद आई कि ठान लिया था कि इसे किसी खास प्रोजेक्ट में जरूर इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें: Sikandar On Eid: ‘सिकंदर’ के सपोर्ट में उतरे ‘आमिर खान’, पूछा ऐसा सवाल चकरा गये निर्देशक एआर मुरुगदास

जब सिकंदर में यह परफेक्ट मौका मिला, तो उन्हें तुरंत याद आया कि इस सीन के लिए यूलिया की आवाज ही सबसे बेस्ट होगी। यही वजह है कि ट्रेलर के आखिर में यह गाना एक अलग ही खूबसूरती और इमोशन जोड़ता है।

वैसे, सिकंदर का संगीत प्रीतम ने दिया है। फिल्म में तीन गाने हैं, जो रिलीज हो चुके हैं- जोहरा जबीं, बम बम भोले और सिंकदर नाचे।

कौन हैं यूलिया वंतूर?

44 साल की यूलिया रोमानिया की हैं। उन्होंने टीवी, अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में यूलिया सलमान खान की दोस्त और सिंगर के तौर पर पहचानी जाती हैं। 2012 से वो सलमान खान के साथ हैं। एक वक्त था, जब यूलिया को सलमान की गर्लफ्रेंड माना जाता था, मगर सलमान की ओर से कभी इन दावों पर गौर नहीं किया गया।

इतना जरूर है कि यूलिया खान परिवार के बेहद करीब हैं और अक्सर पारिवारिक कार्यक्रमों में नजर आती हैं।

30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

एआर मुरुगदास निर्देशित सिकंदर एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। रश्मिका और मुरुगदास के साथ सलमान की यह पहली फिल्म है।