Kunal Kamra Controversy: यह तुम्हारी थर्ड क्लास सीरीज नहीं है… हंसल मेहता पर बिफरीं कंगना रनौत

Kangana Ranaut lashes out at Hansal Mehta. Photo- Instagram

मुंबई। Kunal Kamra Controversy: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बनाने के लिए विवादों में हैं। इसको लेकर सियासत गर्म है। शिंदे के समर्थक कुणाल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। मुंबई पुलिस भी एक्शन मोड में है।

शिंदे गुट की शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ भी की, जहां कुणाल ने शो किया था। वहीं, बीएमसी ने भी अवैध निर्माण को लेकर स्टूडियो पर हथौड़े चलाये। कुणाल को मुंबई पुलिस ने समन भेजे हैं।

इस विवाद की आंच अब बॉलीवुड तक पहुंच गई है। फिल्ममेकर हंसल मेहता और बीजेपी सांसद-अभिनेत्री कंगना रनौत आमने-सामने आ गये हैं।

कुणाल के समर्थन में पोस्ट कर ट्रोल हुए हंसल

हंसल मेहता ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट लिखकर स्टूडियो में तोड़फोड़ (Kunal Kamra Controversy) करने वालों की निंदा की थी। साथ ही अपनी मिसाल देकर यह भी बताया था कि कैसे 25 साल पहले उनकी फिल्म में एक संवाद के कारण शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका मुंह काला किया था।

हंसल की इस पोस्ट पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच एक खास विचारधारा के एक्स हैंडल ने हंसल से पूछा कि जब कंगना के दफ्तर में बीएमसी का एक्शन हुआ था, तब उन्होंने कोई पोस्ट नहीं की। इस पर हंसल ने पूछा-

क्या उनके घर में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की थी? क्या गुंडे उनके घर में घुसे थे? क्या उन्होंने उनकी (कंगना) अभिव्यक्ति की आजादी को चुनौती देने के लिए ऐसा किया था या एफएसआई के कथित उल्लंघन के लिए लिए किया था? कृपया मुझे बतायें। हो सकता है, मुझे कुछ तथ्य ना मालूम हों।

यह भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: ‘मेरा मुंह काला किया, मुझसे माफी मंगवाई…’, हंसल मेहता ने सुनाई 25 साल पुरानी आपबीती

हंसल की पोस्ट पर भड़कीं कंगना रनौत

हंसल की इस पोस्ट ने कंगना को बेहद नाराज कर दिया। एक्ट्रेस ने हंसल की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए ना सिर्फ जवाब लिखा, बल्कि हंसल को घटिया फिल्ममेकर तक कह दिया। कंगना ने लिखा-

उन्होंने मुझे हरामखोर जैसे नामों से बुलाया। धमकी दी। रात के अंधेरे में मेरे चौकीदार को नोटिस थमाकर चले गये और सुबह होते ही मेरा पूरा घर ढहा दिया। कोर्ट खुलने तक का इंतजार नहीं किया। हाई कोर्ट ने इस डिमोलिशन को पूरी तरह गैरकानूनी कहा था।

वो लोग मुझ पर हंस रहे थे। मेरे दर्द और सार्वजनिक बेइज्जती पर जश्न मना रहे थे। ऐसा लगता है कि तुम्हारी असुरक्षा और औसत समझ ने तुम्हें ना सिर्फ कड़वा और वेबकूफ बना दिया है, बल्कि तुम्हें अंधा कर दिया है। यह कोई तीसरे दर्जे की सीरीज या भद्दी फिल्म नहीं है, जो तुम बनाते रहते हो।

मेरी परेशानियों को अपने बेवकूफाना झूठ और एजेंडा फैलाने के लिए इस्तेमाल मत करो। इससे दूर रहो।

यह भी पढ़ें: Kunal Kamra Controversy: कॉमेडी के नाम पर इज्जत उछाल रहे हैं… विवाद पर बोलीं कंगना रनौत- ‘मेरा केस अलग’

कंगना की इस तीखी प्रतिक्रिया के जवाब में हंसल ने बस इतना लिखा- शीघ्र स्वस्थ होओ।

बता दें, 2020 में कंगना ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए चुनौती दी थी। इसके बाद कंगना के बांद्रा स्थित बंगले में बीएमसी ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन लिया था। इस बंगले में कंगना के प्रोडक्शन हाउस का दफ्तर था।

हालांकि, बीएमसी के एक्शन के खिलाफ कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने बीएमसी के एक्शन को गैरकानूनी करार दिया था।

साथ काम कर चुके हैं हंसल-कंगना

कंगना और हंसल मेहता के बीच यह तल्खी पिछले कुछ सालों से आई है। हालांकि, एक वक्त था, जब दोनों ने साथ में फिल्म की। हंसल ने कंगना को 2017 की फिल्म सिमरन में निर्देशित किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।