मुंबई। IPL VS Bollywood: वैसे तो क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी गहरा है, मगर कभी-कभी यह रिश्ता बॉलीवुड पर भारी पड़ता है। खासकर, आइपीएल जैसे लोकप्रिय और लम्बा चलने वाले टूर्नामेंट के दौरान बॉलीवुड फिल्में प्रभावित होती हैं।
दर्शकों की बड़ी संख्या को आकर्षित करने के लिए आइपीएल में सभी अहम मैच वीकेंड में शनिवार और रविवार को आयोजित किये जाते हैं। यही समय नई रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। आजकल सारी लड़ाई ओपनिंग वीकेंड की है।
ओपनिंग वीकेंड का है सारा खेल
अगर फिल्म ने शुरू के तीन दिनों में लम्बे शॉट्स खेल लिये तो बॉक्स ऑफिस पर बड़े कलेक्शन की उम्मीद बंध जाती है, लेकिन अगर ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म फिसड्डी रह गई तो फिल्म आगे की पारी ढेर होने की पूरी सम्भावना बन जाती है।
यह भी पढ़ें: Movies In Cinemas: पुरानी फिल्मों के भरोसे बॉक्स ऑफिस, ‘घातक’ और ‘सलार’ समेत दोबारा रिलीज हुईं 6 मूवीज
आइपीएल के दौरान दर्शक फिल्म देखने जाने के बजाय वीकेंड पर घर में बैठकर मैच का लुत्फ उठाने को प्राथमिकता देते हैं, जिससे फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस प्रभावित होते हैं। एक पहलू यह भी है कि आइपीएल की लोकप्रियता को भुनाने के लिए अक्सर फिल्मों का प्रचार आइपीएल प्रसारण के दौरान किया जाता है।
2025 के आइपीएल टूर्नामेंट का आगाज आज (22 मार्च) को शाम 7.30 बजे केकेआर और आरसीबी के बीच मैच के साथ होगा और इसका फाइनल 25 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि लगभग दो महीनों के कालखंड में कौन-सी बड़ी फिल्में (IPL VS Bollywood) रिलीज हो रही हैं।
30 मार्च (रविवार)
सिकंदर
सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर रविवार को रिलीज होगी। इसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल मैच के साथ होगा।
IPL Match: आरआर VS सीएसके
10 अप्रैल (गुरुवार)
जाट
सनी देओल स्टारर जाट 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है।
A glimpse of the MASS FEAST 💥💥💥#JaatTrailer PRELUDE out now!
— People Media Factory (@peoplemediafcy) March 23, 2025
▶️ https://t.co/7Fmx2rYsaE
Trailer out on March 24th at 12.06 PM ❤🔥#JAAT GRAND RELEASE WORLDWIDE ON APRIL 10th 🔥#BaisakhiWithJaat
Starring Action Superstar @iamsunnydeol
Directed by @megopichand
Produced… pic.twitter.com/h7snpltl7I
गुड बैड अगली
इस तमिल फिल्म में अजीत कुमार लीड रोल में हैं।
अकाल
गिप्पी ग्रेवाल की महत्वाकांक्षी फिल्म अकाल भी आइपीएल के दौरान आएगी।
इन तीनों फिल्मों को शाह रुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से टकराना होगा।
IPL Match: सीएसके VS केकेआर
18 अप्रैल (शुक्रवार)
केसरी 2
अक्षय कुमार की फिल्म को ओपनिंग वीकेंड में आइपीएल मैचों से टक्कर लेनी होगी।
IPL Match: डीसी VS जीटी (19 अप्रैल), पीबीकेएस VS आरसीबी (20 अप्रैल)
1 मई (गुरुवार)
रेड 2
अजय देवगन की इस सीक्वल फिल्म को ओपनिंग वीकेंड में आइपीएल मैचो से टक्कर लेनी होगी।
IPL Match: जीटी VS एसआरएच (2 मई), केकेआर VS आरआर (4 मई)

वीकेंड्स में मल्टीप्लेक्सेज में भी IPL की गूंज
आइपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए मल्टीप्लेक्सेज भी क्रिकेट की इस नाव में सवार हो रहे हैं। पीवीआर आइनॉक्स मल्टीप्लेकस चेन वीकेंड में आइपीएल के मैचों को बड़े पर्दे पर दिखाएगी। थिएटर चेन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, पीवीआर ने इसके लिए बीसीसीआई से अनुबंध किया है।
22 मार्च को आइपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के प्रसारण के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच पीवीआर में बड़े पर्दे पर दिखा जाएगा। इसके बाद 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद-राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस के मैचों की स्क्रीनिंग होगी।

अहम बात यह है कि पीवीआर ने मैचों की वीकेंड स्क्रीनिंग्स की व्यवस्था मेट्रोपॉलिटन के साथ टियर 2 और टियर 3 के शहरों में भी की है, जो इस प्रकार है-
- Maharashtra: Mumbai, Pune, Kolhapur, Aurangabad, Nanded, Latur
- Gujarat: Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Anand, Jamnagar
- West Bengal & Northeast: Kolkata, Guwahati
- Eastern & Central India: Odisha, Jharkhand, Madhya Pradesh (Indore), Chhattisgarh (Raipur)
- Rajasthan: Udaipur, Jaipur
- Haryana: Faridabad, Gurgaon, Panipat, Yamuna Nagar
- Punjab: Chandigarh, Mohali, Ludhiana, Amritsar, Jalandhar
· Southern India:
- Telangana: Hyderabad
- Karnataka: Bangalore, Dharwad
- Kerala: Kochi, Thrissur, Trivandrum
- Andhra Pradesh: Visakhapatnam (Vizag), Vijayawada
ऐसे में वीकेंड के दिनों में आइपीएल मैचों से निपटने के लिए बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री क्या रणनीति लेकर आते हैं, इसका इंतजार रहेगा।