Materialists Trailer: इस प्रेम त्रिकोण में मैचमेकर के किरदार में दिखेंगी Dakota Johnson, रिलीज हुआ ट्रेलर

Materialists trailer out staring Dakota Johnson. Photo- Film PR

मुंबई। Materialists Trailer: फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फिल्मों से दुनियाभर में मशहूर हुईं हॉलीवुड अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म मैटेरियलिस्ट्स में एक मैरिज मैचमेकर के रोल में दिखेंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में डकोटा के साथ पेड्रो पास्कल और क्रिस एवांस दे रहे हैं।

सोनी पिक्चर्स ने फिल्म का ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया। मैटेरियलिस्ट्स का निर्देशन सिलीन सॉन्ग ने किया है। सिलीन की पिछली फिल्म पास्ट लाइव्स काफी चर्चित रही थी।

क्या है फिल्म की कहानी?

मैटेरियलिस्ट्स की कथाभूमि दुनिया के सबसे बड़े शहरों में से एक न्यूयॉर्क है, जहां लूसी मैचमेकर का काम करती है। शहर के अमीर अपनी परफेक्ट मैचमेकिंग के लिए हजारों डॉलर फूंककर लूसी की सर्विसेज लेते हैं, मगर खुद लूसी परफेक्शन और इम्परफेक्शन के बीच फंसी है।

यह भी पढ़ें: Oscars 2026: आ गई 98th ऑस्कर अवॉर्ड्स की डेट, जानें- कब होगा टेलीकास्ट और कौन करेगा होस्ट?

कब रिलीज होगी मैटेरियलिस्ट्स?

मैटेरियलिस्ट्स (Materialists Trailer) 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कौन हैं डकोटा जॉनसन?

20204 में डकोटा सुपरहीरो फिल्म मैडम वेब में नजर आई थीं, मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी। इस फिल्म के बाद खबरें आई थीं कि जॉनसन ने सुपरहीरो फिल्मों से तौबा कर ली है।

डकोटा ने 1999 की क्राइम फिल्म क्रेजी अल्बामा से फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर अभिनेता एंटोनियो बैंडरस ने किया था। उनका भी यह डायरेक्टोरियल डेब्यू था। इसके बाद डकोटा फिल्मों में सक्रिय रहीं, मगर उनकी असली पहचान 2015 में आई फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे बनी।

अपने बेहद उत्तेजक कंटेंट की वजह से यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकी थी। हालांकि, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे का निर्देशन सैम टेलर जॉनसन ने किया था। फिल्म इसी नाम के उपन्यास पर आधारित थी।

फिल्म में जैमी डोरनन ने डकोटा के प्रेमी की भूमिका निभाई थी। इसके दो सीक्वल्स आ चुके हैं- फिफ्टी शेड्स डार्कर और फिफ्टी शेड्स फ्रीड।