मुंबई। OTT Releases This Week (17-21 March): ओटीटी पर इस हफ्ते फिल्मों से अधिक सीरीज का बोलबाला रहेगा। हफ्ते की सबसे अहम रिलीज नीरज पांडेय की खाकी- द बंगाल चैप्टर है, जो बिहार चैप्टर की अगली कड़ी है।
इस सीरीज के जरिए नीरज पश्चिम बंगाल में अपराध और सियासत के गठजोड़ से खाकी की जंग दिखा रहे हैं। सीरीज में कई बड़े कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। इनमें प्रोसेनजीत चटर्जी, जीत, शाश्वत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक , चित्रांगदा सिंह, परमब्रत चटर्जी, महाक्षय चक्रवर्ती, आदिल जफर खान अहम किरदारों में हैं।
टीवी शो क्राइम पेट्रोल के नये एपिसोड्स और हिप हॉप इंडियन का दूसरा सीजन इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। 17 से 21 मार्च तक ओटीटी पर आने वाली फिल्मों और सीरीज OTT Releases (17-21 March) की पूरी लिस्ट।
एनोरा (Anora)
कब और कहां: 17 मार्च, जिओ हॉटस्टार
यह अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आ रही है।
क्राइम पेट्रोल- सिटी क्राइम (Crime Petrol)
कब और कहां: 17 मार्च, नेटफ्लिक्स
यह भी पढ़ें: Be Happy Review: डांस के जरिए पिता-बेटी के भावुक रिश्ते को दिखाती है बी हैप्पी, अभिषेक बच्चन ‘परफेक्ट पापा’
हिप हॉप इंडियन सीजन 2 (Hip Hop Indian 2)
कब और कहां: 17 मार्च, एमएक्स प्लेयर
इनसाइड सीजन 2 (Inside Season 2)
कब और कहां: 17 मार्च, नेटफ्लिक्स
गुड अमेरिकन फैमिली (Good American Family)
कब और कहां: 19 मार्च, जिओ हॉटस्टार
अमेरिकन ड्रामा सीरीज नटालिया ग्रेस की कहानी है, जो यूक्रेन मूल की अमेरिकन हैं। बौनेपन से जूझ रही नटालिया को 2010 में सात साल की उम्र में अमेरिकन परिवार ने गोद लिया था। मगर, साल भर बाद ही ये दावा करके छोड़ दिया कि नटालिया सात साल की नहीं, बल्कि वयस्क हैं।
परिवार ने कानूनी तौर पर उनके जन्म का साल 2003 से 1989 करवा दिया था। मगर 2023 में डीएनए जांच से पता चला कि नटालिया लगभग 22 साल की हैं। इससे साबित हुआ कि तब नटालिया के माता-पिता ने 2011 में उन्हें छोड़ा था, उस वक्त वो आठ साल की थीं। इस जांच के बाद नटालिया के जन्म का साल वापस 2003 किया गया।
खाकी- द बंगाल चैप्टर (Khakee The Bengal Chapter)
कब और कहां: 20 मार्च, नेटफ्लिक्स
ऑफिसर ऑन ड्यूटी (Officer On Duty)
कब और कहां: 20 मार्च, नेटफ्लिक्स
यह मलयालम भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे जीतू अशरफ ने निर्देशित किया है।
ड्रैगन (Dragon)
कब और कहां: 21 मार्च, नेटफ्लिक्स
यह तमिल फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और अनुपमा परमेश्वरन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
कन्नेडा (Kanneda)
कब और कहां: 21 मार्च, जिओ हॉटस्टार
इस म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज में पंजाबी सिंगर परमीश सिंह ने लीड रोल निभाया है। सीरीज का निर्देशन चंदन अरोड़ा ने किया है। सीरीज में अरुणोदय सिंह, मोहम्मद जीशान अयूब, रणवीर शौरी, आदर मिल, जैस्मीन बाजवा अहम किरदारों में हैं।
नो मैंस लैंड सीजन 2 (No Man’s Land 2)
कब और कहां: 21 मार्च, लायंसगेट प्ले
स्काय फोर्स
कब और कहां: 21 मार्च, प्राइम वीडियो
अक्षय कुमार, शिखर पहाड़िया और सारा अली खान की फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ गई है।