Oscars 2026: आ गई 98th ऑस्कर अवॉर्ड्स की डेट, जानें- कब होगा टेलीकास्ट और कौन करेगा होस्ट?

Oscars 2026 date announced. Photo- Instagram

मुंबई। Oscars 2026: ऑस्कर पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 98वें ऑस्कर्स की तारीख की घोषणा कर दी है। साथ ही समारोह के होस्ट और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर की भी जानकारी जारी की है।

एकेडमी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 97वें ऑस्कर्स का संचालन करने वाले एमी पुरस्कार विजेता टीवी होस्ट कॉनन ओब्रायन ही 98वें ऑस्कर समारोह की भी मेजबानी करेंगे। वहीं, एमी विजेता लाइव टीवी इवेंट निर्माता राज कपूर और केटी मुलन लगातार तीसरी बार शो से एक्जीक्यूटिव निर्माता के तौर पर जुड़े हैं।

एकेडमी के सीईओ बिल क्रैमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने सोमवार को इसी घोषणा की। एक साझा बयान में क्रैमर और यांग ने कहा- “हमें 98वें ऑस्कर्स के लिए कॉनन, राज, केटी, जेफ और माइक को वापस लाने के लिए बहुत खुशी हो रही है। इस साल, उन्होंने एक बेहद मनोरंजक और विजुअली शानदार शो का निर्माण किया। कॉनन बेहतरीन मेजबान रहे- हास्य, गर्मजोशी और सम्मान के साथ उन्होंने ऑस्कर्स की शाम का संचालन किया। उनके साथ फिर से काम करना हमारे लिए सम्मान की बात है।”

ओ ब्रायन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं अगले साल ऑस्कर्स की मेजबानी करने का एकमात्र कारण यह है कि मैं एड्रीन ब्रोडी के भाषण को पूरा सुनना चाहता हूं।”

कौन हैं कॉनन ओब्रायन?

ओ’ब्रायन को लेट नाइट टॉक शो ‘लेट नाइट विद कॉनन ओब्रायन’, ‘द टुनाइट शो विद कॉनन ओब्रायन’ और ‘कॉनन’ की मेजबानी के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। अपने दो दशक से अधिक के मेजबानी करियर से पहले उन्होंने ‘सैटरडे नाइट लाइव’ और ‘द सिम्पसन्स’ के लिए लेखक के रूप में काम किया था। फिलहाल ओब्रायन ‘कॉनन ओब्रायन नीड्स ए फ्रेंड’ पॉडकास्ट, मैक्स ट्रैवल शो ‘कॉनन ओब्रायन मस्ट गो’ की मेजबानी करते हैं और फीचर फिल्म ‘इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यूट में सहायक भूमिका में नजर आये थे। उन्होंने पांच प्राइमटाइम एम्मी पुरस्कार जीते हैं और 31 बार नॉमिनेट हो चुके हैं।

कब होगा 98वां ऑस्कर समारोह?

98वें ऑस्कर समारोह 2026 में 15 मार्च को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किये जाएंगे। एबीसी चैनल पर दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में इनका लाइव प्रसारण किया जाएगा।

इस साल 97वें ऑस्कर समारोह का आयोजन 2 मार्च को किया गया था, जो काफी सफल रहा था। एकेडमी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, व्यूअरशिप के हिसाब से इस बार ऑस्कर्स ने पिछले पांच सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

18-49 आयु वर्ग में 19.69 मिलियन दर्शकों ने ऑस्कर अवॉर्ड्स का प्रसारण देखा। 104.2 मिलियन लोगों ने सोशल इंटरेक्शन किया, जो सामाजिक टीवी कार्यक्रम में उच्चतम है। इस बार ऑस्कर्स ने पहली बार द ग्रैमी अवॉर्ड्स (102.2 मिलियन) को पीछे छोड़ा।

यह भी पढ़ें: Oscars 2025 Winners List: बेस्ट पिक्चर ‘एनोरा’, एड्रीन ब्रोडी बेस्ट एक्टर तो माइकी मेडिसन रहीं बेस्ट एक्ट्रेस