Chhaava Box Office Day 18: तीसरे सोमवार को ‘पुष्पा 2’ से पिछड़ी ‘छावा’, सिंगल डिजिट में सिमटी कमाई

Chhaava box office collection day 18. Photo- Instagram

मुंबई। Chhaava Box Office Day 18: विक्की कौशल की पीरियड फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और अब 500 करोड़ के पड़ाव की ओर बढ़ रही है। हालांकि, तीसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई और रिलीज के बाद पहली बार छावा सिंगल डिजिट में सिमट गई।

अगर पिछले साल की सबसे सफल फिल्म पुष्पा 2 हिंदी से इसकी तुलना करें तो तीसरे सोमवार की कमाई के मामले में विक्की अल्लू अर्जुन से पीछे रह गये।

500 करोड़ से बस इतना दूर

28 फरवरी को तीसरे हफ्ते में कदम रख चुकी छावा ने सोमवार (3 मार्च) को 7.74 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके साथ फिल्म का 18 दिनों का नेट कलेक्शन (Chhaava Box Office Day 18) 479.30 करोड़ हो गया है। 500 करोड़ के पड़ाव तक पहुंचने के लिए छावा को अब 20.70 करोड़ चाहिए।

तीसरे हफ्ते के खत्म होने तक छावा को यह रकम आसानी से मिल जाएगी और फिल्म 500 करोड़ का पड़ाव पार कर लेगी। हालांकि, तीसरे सोमवार की कमाई देखने के बाद 600 करोड़ क्लब अब दूर लगने लगा है। सब कुछ वीकेंड पर निर्भर करेगा, क्योंकि फिल्म वीकेंड्स में अभी भी जोर पकड़ रही है।

यह भी पढ़ें: March Movies In Cinemas: ‘छावा’ ने सम्भाला फरवरी, अब ‘द डिप्लोमैट’ और ‘सिकंदर’ के हवाले मार्च?

पहले सोमवार को पुष्पा 2 से पिछड़ी

तीसरे वीकेंड में छावा की रफ्तार पुष्पा 2 से कुछ बेहतर रही, मगर तीसरा सोमवार आते ही फिल्म पुष्पा 2 से काफी पीछे रह गई। तीसरे वीकेंड में फिल्म ने 60.10 करोड़ नेट कलेक्शन किया, जबकि पुष्पा 2 तीसरे वीकेंड में 60 करोड़ जमा कर सकी थी।

वहीं, तीसरे सोमवार को छावा ने 7.74 करोड़ बटोरे, जबकि पुष्पा ने 11.75 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो छावा के मुकाबले 4 करोड़ अधिक है।

14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुई छावा के 18 दिनों के कलेक्शंस इस प्रकार रहे:

  • पहला दिन- 33.10 करोड़ (ओपनिंग)
  • दूसरा दिन- 39.30 करोड़
  • तीसरा दिन- 49.03 करोड़
  • चौथा दिन- 24.10 करोड़
  • पांचवां दिन- 25.75 करोड़
  • छठा दिन- 32.40 करोड़
  • सातवां दिन- 21.60 करोड़
  • आठवां दिन- 24.03 करोड़
  • नौवां दिन- 44.10 करोड़
  • 10वां दिन- 41.10 करोड़
  • 11वां दिन- 19.10 करोड़
  • 12वां दिन- 19.23 करोड़
  • 13वां दिन- 25.02 करोड़
  • 14वां दिन- 13.60 करोड़
  • 15वां दिन- 13.30 करोड़
  • 16वां दिन- 22.50 करोड़
  • 17वां दिन- 24.30 करोड़
  • 18वां दिन- 7.74 करोड़

लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति सम्भाजी महाराज और औरंगजेब के बीच टकराव पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।