Maharani Season 4: बिहार की सियासत में भूचाल लाने लौट रही हैं महारानी, हुमा कुरैशी की सीरीज का टीजर हुआ जारी

Maharani season 4 confirmed on Sony LIV. Photo- Instagram

मुंबई। Maharani Season 4: सोनी लिव के पॉलिटिकल थ्रिलर शो महारानी की गिनती ओटीटी के चंद बेहतरीन शोज में होती है। बिहार की सियासत में डूबी सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और अब चौथे की तैयारी चल रही है, जो जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

सोमवार को सोनी-लिव ने इसका टीजर जारी किया। इस शो में हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका निभाती हैं, जो राज्य की मुख्यमंत्री रानी भारती की है।

टीजर में सियासी भूचाल के संकेत

चौथे सीजन (Maharani Season 4) के टीजर में रानी भारती अपने दफ्तर में विचारों में खोई हुई टहलती हुई नजर आती है और वाइसओवर में रानी की आवाज सुनाई देती है- किसी ने हमको गंवारन कहा तो किसी ने हत्यारन तो किसी ने भावी प्रधानमंत्री, लेकिन हमको सत्ता से नहीं परिवार से मोह है।

काहे कि बिहार ही हमरा असली परिवार है और अगर कोई हमरे परिवार को नुकसान पहुंचाया तो हम उसका सत्ता हिला देंगे।

यह भी पढ़ें: March OTT Movies And Web Series: होली के महीने में इब्राहिम अली खान का डेब्यू, अभिषेक बच्चन की वापसी

रानी भारती के अंदाज से जाहिर है कि चौथा सीजन बिहार की सियासत में भूचाल लाने वाला होगा।

2021 में शुरू हुआ था महारानी

महारानी शो की शुरुआत 2021 में हुई थी। दूसरा सीजन 2022 और तीसरा 2024 में रिलीज हुआ था।

पहले सीजन की कहानी में बिहार के बड़े सियासी परिवार की झलक नजर आई थी। रानी का किरदार काफी कुछ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रेरित है। हालांकि, यह समानता रानी के किरदार की बैकग्राउंड में ही खत्म हो जाती है।

शो के क्रिएटर सुभाष कपूर हैं। उन्होंने इसका लेखन भी किया है। करन शर्मा, रवींद्र गौतम और सौरभ भावे ने पहले, दूसरे और तीसरे सीजनों का निर्देशन किया।

शो में हुमा कुरैशी के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, विनीत कुमार, कानी कुश्रुति, अनुजा साठे, इनामुल हक और रोहित शर्मा अलग-अलग किरदारों में नजर आते हैं।