March OTT Movies And Web Series: होली के महीने में इब्राहिम अली खान का डेब्यू, अभिषेक बच्चन की वापसी

Movies and Web Series releasing in March On OTT. Photo- Instagram

मुंबई। March OTT Movies And Web Series: 2025 तीसरे महीने में पहुंच गया है। मार्च का महीना खासतौर पर होली के त्योहार के लिए मशहूर है। रंगों के पर्व की मस्ती और उत्साह माहौल में अलग ही रंग भर देता है।

ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी इस महीने को खास बनाने की तैयारी कर ली है। मार्च में ओटीटी पर आने वाली जिन दो फिल्मों की चर्चा सबसे अधिक है, वो हैं नादानियां और बी हैप्पी। नादानियां से सैफ अली खान के साहबजादे इब्राहिम अली खान की फिल्मी पारी शुरू हो रही है।

दूसरी बड़ी ओटीटी रिलीज बी हैप्पी है, जिसमें अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा ने किया है। उनका यह होम प्रोडक्शन भी है। इसके अलावा डेयरडेविल की वापसी होगी।

मार्च के महीने में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज (March OTT Movies And Web Series) की पूरी लिस्ट और उनके ट्रेलर्स नीचे दिये गये हैं।

मार्च में ओटीटी पर आने वाली फिल्में

विदामुयार्ची

कब और कहां: 3 मार्च, नेटफ्लिक्स

अजीत कुमार अभिनीत तमिल फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। फिल्म हिंदी व अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी देखी जा सकती है।

नादानियां

कब और कहां: 7 मार्च, नेटफ्लिक्स

इस फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। खुशी कपूर फीमेल लीड हैं। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।

यह भी पढ़ें: February OTT Movies: ओटीटी के कैनवास पर इस महीने छिटकेंगे रोमांस के रंग, साथ में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा, देखें पूरी लिस्ट

बापू

कब और कहां: 7 मार्च, जिओ हॉटस्टार

तेलुगु कॉमेडी ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है।

रेखाचित्रम

कब और कहां: 7 मार्च, सोनीलिव

मलयालम फिल्म जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर आ रही है। फिल्म हिंदी में भी देखी जा सकेगी।

बी हैप्पी

कब और कहां: 14 मार्च, प्राइम वीडियो

रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म के साथ अभिषेक बच्चन ओटीटी पर लौट रहे हैं। पिता और बेटी की कहानी में अभिषेक सिंगल पैरेंट बने हैं, इनायत वर्मा उनकी बेटी के रोल में हैं। फिल्म की कहानी बेटी के सपने को पूरा करने में पिता की कोशिशों को दिखाया गया है।

मार्च में ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज

डेयरडेविल बॉर्न अगेन

कब और कहां: 4 मार्च, जिओ हॉटस्टार

मारवल का नेत्रहीन सुपरहीरो वापसी कर रहा है। सीरीज की कहानी नेत्रहीन लॉयर मैट मरडॉक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका दूसरा अवतार विजिलांटे का है।

दुपहिया

कब और कहां: 7 मार्च, प्राइम वीडियो

सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी रचित सीरीज का निर्देशन सोनम नायर ने किया है। अविनाश द्विवेदी एवं चिराग गर्ग ने शो लिखा है। सीरीज एक काल्पनिक गांव धड़कपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित कॉमेडी-ड्रामा है। गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: February OTT Web Series: ओटीटी पर इस महीने ‘बड़ा नाम करेंगे’ और ‘डब्बा कार्टेल’ का कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

द वेकिंग ऑफ अ नेशन

कब और कहां: 7 मार्च, सोनीलिव

इस सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। निकिता दत्ता और तारुक रैना मुख्य भूमिकाओं में हैं। शो में जलियांवाला बाग के पीछे ब्रिटिश सरकार की साजिश के बारे में दिखाया जाएगा।

खाकी- द बंगाल चैप्टर

कब और कहा: 20 मार्च, नेटफ्लिक्स

नीरज पांडेय की सीरीज का अगला चैप्टर पश्चिम बंगाल की क्राइम स्टोरी लेकर आया है। शो में प्रोसेनजीत चटर्जी, जीत, परमब्रत चटर्जी, चित्रांगदा सिंह, रित्विक भौमिक प्रमुख किरदारों में हैं।

कन्नेडा

कब और कहां: 21 मार्च, जिओ हॉटस्टार

यह पीरियड सीरीज है, जिसमें 90 के दौर में कनाडा में बसे एक पंजाबी युवक की कहानी दिखाई गई है, जो अपने गानों से रेसिज्म और मुश्किलों का सामना करता है, मगर इस क्रम में गैंग्स के बीच फंस जाता है।