Bollywood Snippet 26 February: ‘द भूतनी’ की रिलीज डेट आउट, शुरू हुई ‘क्रेजी’ की एडवांस बुकिंग

Bollywood Snippet for 26th February. Photo- Instagram

मुंबई। Bollywood Snippet 26 February: मनोरंजन जगत में गोविंदा अपने कथित तलाक को लेकर चर्चा में हैं। खबरें थीं कि 37 साल की शादी के बाद चीची बीवी सुनीता आहूजा से अलग हो रहे हैं। सोशल मीडिया में दो दिनों से यह खबरें छाई हुई हैं। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर छावा अपना दम दिखा रही हैं।

इन चर्चाओं के बीच कुछ और खबरों ने भी अपनी जगह बनाई है। बॉलीवुड स्निपेट के आज के एडिशन में ऐसी ही कुछ खबरें आपके लिए।

द भूतनी की रिलीज डेट आउट

बॉलीवुड में इस वक्त हॉरर, हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का चलन है। स्त्री 2 की सफलता के बाद आने वाले समय में इस जॉनर की फिल्में बढ़ने की सम्भावना है। इसी क्रम में अब संजय दत्त भी इस जॉनर पर दांव लगा रहे हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट की घोषणा की गई।

फिल्म का शीर्षक है द भूतनी, जिसे सिद्धांत सचदेव ने निर्देशित किया है। फिल्म में संजय के साथ मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और बेयोनिक प्रमुख भूमिकाओं में हैं। द भूतनी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: PM Modi Praises Chhaava: ‘इन दिनों छावा की धूम मची हुई है’, फिल्म की तारीफ में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस फिल्म का निर्माण सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर्स ने किया है। संजय दत्त खुद सह निर्माता हैं।

क्रेजी की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म तुम्बाड़ बनाकर हिंदी सिनेमा में अपने पैर जमाने वाले सोहम शाह अब क्रेजी ला रहे हैं। फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बुधवार से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

क्रेजी तेज रफ्तार थ्रिलर फिल्म है। गिरीश कोहली ने लेखन-निर्देशन किया है। सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं। सोहम फिल्म में मुख्य भूमिका में भी हैं।

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला विक्की कौशल की छावा से है, जो अभी भी मजबूती के साथ चल रही है।

धर्मा की फिल्म से हिंदी में डेब्यू करेंगे मैक्रो डायरेक्टर

पिछले साल दिसम्बर में पुष्पा 2 की सूनामी के बीच एक मलयालम फिल्म आंधी की तरह आई थी, जिसकी खूब चर्चा हुई। मैक्रो शीर्षक वाली यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज की गई और ठीकठाक कमाई कर गई। इस फिल्म का निर्देशन हनीफ अदनी ने किया था।

अब खबर है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने हनीफ को लपक लिया है और एक एक्शन फिल्म उनसे निर्देशित करवाने वाले हैं। हनीफ का यह हिंदी डेब्यू होगा। यह फिल्म हिंदी के साथ अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी।

होली वीकेंड में आएगी द डिप्लोमैट

जॉन अब्राहम की थ्रिलर फिल्म द डिप्लोमैट होली वीकेंड में 14 मार्च को रिलीज हो रही है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। जॉन इस्लामाबाद में तैनात डिप्टी हाई कमिश्नर के किरदार में नजर आएंगे, जो एक भारतीय मुस्लिम लड़की को बचाते नजर आएंगे।

फिल्म में जॉन के साथ सादिया खतीब मुख्य भूमिका में हैं। जॉन ने विपुल शाह, आश्विन वर्दे, राजेश बहल, समीर दीक्षित, जतीश वर्मा, राकेश डांग के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस भी किया है।

परिणीति चोपड़ा ओटीटी डेब्यू

मिसेज राघव चड्ढा बन चुकीं परिणीति चोपड़ा अब ओटीटी पर उतरने की तैयारी कर रही हैं। नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज के साथ परी की ओटीटी इनिंग शुरू होगी। इस शो को रेंसिल डिसिल्वा निर्देशित कर रहे हैं। शो में परिणीत के साथ सोनी राजदान, जेनिफर विग्नेट, हरलीन सेठी, ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, सुमीत व्यास और चैतन्य चौधरी अहम किरदारों में दिखेंगे।