मुंबई। OTT Releases This Week: बॉबी देओल की क्राइम सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे भाग का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था, जो इस हफ्ते खत्म हो जाएगा। वहीं, एक नई क्राइम सीरीज डब्बा कार्टेल का पर्दा भी इस हफ्ते उठेगा।
इस पीरियड शो में शबाना आजमी मुख्य भूमिका में हैं। यह शो साठ के दौर में पांच महिलाओं के आपराधिक सफर के उतार-चढ़ाव को दिखाएगा। इसके अलावा अंग्रेजी और दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्में और शोज ओटीटी पर आ रहे हैं। इन सभी की पूरी लिस्ट।
31st एनवल स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स (31st Annual Screen Actors Guild Awards)
कब और कहां: 24 फरवरी, नेटफ्लिक्स
ग्रॉसे प्वांइटे गार्डन सोसाइटी (Grosse Pointe Garden Society)
कब और कहां: 24 फरवरी, जियो हॉटस्टार
यह अमेरिकन ड्रामा सीरीज (OTT Releases This Week) है। सीजन 1 का पहला एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गया है।
यह भी पढ़ें: February OTT Web Series: ओटीटी पर इस महीने ‘बड़ा नाम करेंगे’ और ‘डब्बा कार्टेल’ का कब्जा, देखें पूरी लिस्ट
सूट्स एलए (Suits: LA)
कब और कहां: 24 फरवरी, जियो हॉटस्टार
यह अमेरिकन ड्रामा लीगल सीरीज है। यह सूट्स का दूसरा स्पिन ऑफ है।
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 (Aashram Season 3 Part 2)
कब और कहां: 27 फरवरी, एमएक्स प्लेयर
जिद्दी गर्ल्स (Ziddi Girls)
कब और कहां: 27 फरवरी, प्राइम वीडियो
प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले बनी इस सीरीज को प्रीतिश नंदी (दिवंगत) ने प्रोड्यूस किया है। इसे रंगिता प्रीतिश नंदी और इशिता प्रीतिश नंदी ने क्रिएट किया है। लेखन-निर्देशन शोनाली बोस, वसंत नाथ और नेहा वीना शर्मा का है। अतिया तारा नायक, उमंग भड़ाना, जैना अली, दिया दामिनी और अनुप्रिया करौली के साथ सिमरन, नंदिता दास, नंदिश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती जैसे शानदार कलाकार हैं।
बीटल जूस बीटल जूस (Beetle Juice Beetle Juice)
कब और कहां: 27 फरवरी, जियो हॉटस्टार
डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel)
कब और कहां: 28 फरवरी, नेटफ्लिक्स
शिबानी अख्तर, आकांक्षा सेडा, विष्णु मेनन, भावना खेर और गौरव कपूर लिखित सीरीज का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है। शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडेय, गजराज राव, लिलेट दुबे, जिशु सेनगुप्ता, निमिशा सजायन, अंजलि आनंद, श्रीप्रकाश मिश्रा और सलीम हुसेन मुल्ला अहम किरदारों में हैं।
लव अंडर कंस्ट्रक्शन (Love Under Construction)
कब और कहां: 28 फरवरी, जियो हॉटस्टार
मलयालम की रोमांस कॉमेडी वेब सीरीज का निर्देशन विष्णु जी राघव ने किया है। नीरज माधव, अजु वर्गीस, गौरी जी किशन ने मुख्य किरदार निभाये हैं।
द वास्प (The Wasp)
कब और कहां: 28 फरवरी, जियो हॉटस्टार
सुझल द वर्टोक्स सीजन 2 (Suzhal The Vertox Season 2)
कब और कहां: 28 फरवरी, प्राइम वीडियो
तमिल क्राइम थ्रिलर का पहला सीजन 2022 में आया था। कथीर, ऐश्वर्या राजेश और आर प्रथिबन लीड रोल निभाते हैं।
संक्रांतिकी वस्तुनम (Sankranthiki Vasthunam)
सिनेमाघरों के बाद वेंकटेश स्टारर फिल्म अब ओटीटी पर आ रही है।