Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan: सोनी टीवी के ऐतिहासिक शो में राजा सोमेश्वर का किरदार निभाएंगे रोनित रॉय

Ronit Roy in Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan. Photo- Instagram

मुंबई। Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी ऐतिहासिक ड्रामा, चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान के साथ साहस, नेतृत्व और विरासत की असाधारण कहानी लेकर आ रहा है। यह महागाथा बाल राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन की कहानी है, जो एक नन्हे, मासूम राजकुमार से एक शक्तिशाली योद्धा और कुशल शासक तक का सफर तय करता है।

शो में पृथ्वीराज चौहान के बचपन की घटनाओं को दिखाया जाएगा। उन्होंने किन चुनौतियों का सामना किया और कैसे उन पर विजय हासिल की, जिसके चलते उनकी गिनती महान शासकों में की जाती है।

राजा सोमेश्वर के रोल में दिखेंगे रोनित रॉय

प्रसिद्ध अभिनेता रोनित रॉय पृथ्वीराज चौहान के पिता राजा सोमेश्वर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जिनका मार्गदर्शन और शिक्षा उनके बेटे को दुनिया के सबसे महान शासकों में से एक बनाने के लिए महत्वपूर्ण रही।

सोमेश्वर ना केवल एक पिता, बल्कि गुरु और संरक्षक भी हैं, जिन्होंने अपने पुत्र में अपार संभावनाएं देखीं और उसे राजगद्दी की महान ज़िम्मेदारियों के लिए तैयार किया। जैसे-जैसे पृथ्वीराज बड़े होते हैं, सोमेश्वर उनके मार्गदर्शक बन जाते हैं। उन्हें वीरता, बुद्धिमत्ता और न्याय के मूल्यों से अवगत करवाते हैं।

यह भी पढ़ें: Aami Dakini Actress: जानें- कौन है ‘आमी डाकिनी’ शो की डाकिनी? सोनी टीवी पर इस तारीख से टेलीकास्ट होगा शो?

ऐतिहासिक कहानी का हिस्सा बनना गर्व की बात

रोनित पहली बार किसी हिस्टोरिलक शो का हिस्सा बने हैं। अपनी भूमिका को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए रोनित कहते हैं, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ जैसे भव्य और सार्थक शो का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मुझे हमेशा प्रभावशाली और गहराई वाले किरदारों को निभाना पसंद रहा है और सोमेश्वर भी ऐसा ही एक दमदार किरदार है।

मुझे पूरा यकीन है कि यह शो और मेरा किरदार दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ेगा। ठीक वैसे ही जैसे मेरे अन्य टीवी किरदारों ने छोड़ी है। इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।

यह शो एक बाल राजकुमार के महान शासक बनने के अद्भुत सफर को दर्शाता है और मैं पृथ्वीराज चौहान के पिता सोमेश्वर की भूमिका निभा रहा हूं, जो अपनी बुद्धिमत्ता, शक्ति और मार्गदर्शन से एक महान शासक के भविष्य का निर्माण करते हैं।”

‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।