India’s Got Latent: मुंबई साइबर सेल ने शो के खिलाफ दर्ज किया केस, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

FIR by Mumbai Cyber Cell filed. Photo- X

मुंबई। India’s Got Latent: स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के यू-ट्यूब रिएलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अश्लीलता और फूहड़ता का मामला फिलहाल ठंडा होता नजर नहीं आ रहा। शो को लेकर जिस तरह लोगों में रोष है, उसे देखते हुए कार्रवाई का सिलसिला भी तेज हो गया है।

सोमवार को सोशल मीडिया का गुस्सा जहां यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर केंद्रित रहा, वहीं मंगलवार को पूरा शो कार्रवाई के केंद्र में आ गया। मुंबई पुलिस ने अब इंडियाज गॉट लेटेंट शो के खिलाफ साइबर सेल में केस दर्ज किया है।

उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रणवीर इलाहाबादिया समेत सभी भागीदारों को जवाब देने के लिए तलब किया है। फिल्मी संस्थाएं भी अब इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हो गई हैं और इन सभी को इंडस्ट्री से बाहर करने की बात कह रही हैं।

30 से ज्यादा लोगों को भेजे नोटिस

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने 30-40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें पहले एपिसोड से छठे एपिसोड तक शामिल हुए लोग शामिल हैं। सभी को नोटिस भेजकर स्टेटमेंट देने के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahabadia FIR: चौतरफा घिरे यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, मुंबई के बाद दिल्ली में शिकायत, गुवाहाटी में FIR

महिला आयोग ने किया तलब

मंगलवार को मामले में महिला आयोग भी सक्रिय हो गया। रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह को आपत्तिजनक टिप्पणियों पर सफाई देने के लिए 17 फरवरी को तलब किया है।

आयोग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आयोग ने शो (India’s Got Latent) में भद्दी टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त सभी के अलावा शो के निर्माताओंं तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी आयोग ने बुलाया है। इन सभी को 17 फरवरी को आयोग के दिल्ली स्थित दफ्तर में दोपहर 12 बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

फिल्म इंडस्ट्री में भी रोष

इन संस्थाओं के अलावा ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए इन सभी पर बैन लगाने की डिमांड कर दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा- ”इन सभी स्वयंभू कंटेंट क्रिएटर्स और कॉमेडियंस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हमने इन पर बैन लगाने की मांग क है। हमने यह भी मांग की है कि इनके नाम पर कोई यू-ट्यूब चैनल नहीं होना चाहिए। ना ही इन्हें प्रोडक्शन हाउस खोलने की इजाजत मिले। इन्हें कोई काम नहीं मिलना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahabadia: अश्लील टिप्पणी मामले में पुलिस शिकायत के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

India’s Got Latent शो में अश्लीलता के मुद्दे पर ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री खामोश है। कुछ कलाकार ही इस मामले में अपनी बात रख रहे हैं। वेटरन एक्टर रजा मुराद ने रणवीर को लताड़ लगाते हुए कहा कि शोहरत के लिए कितना नीचे गिरोगे? जॉनी लीवर, दिवंगत राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा क्या गालियों का इस्तेमाल करते हैं? वे सब मशहूर हैं।

आप अपने माता-पिता के बेडरूम में जाने की बात करते हो। पूरा देश सदमे में है। किसी हद तक हम लोग भी जिम्मेदार हैं, जो ऐसे शोज को बर्दाश्त करते हैं, जिनमें गालियां दी जाती हैं। अच्छा है कि लोगों ने इस पर एतराज किया और अब कार्रवाई होनी चाहिए। .”

बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा कि भारतीय संस्कृति अलग है। ये लोग पश्चिमी शोज की नकल कर रहे हैं। दुखद है। शर्मनाक है। भारत में ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता। कानून अपना काम करेगा। दूसरे लोगों को इससे सबक लेना चाहिए। लोगों के मन में कानून का भय रहना चाहिए। पीएम मोदी की सरकार कानून, संस्कृति और परम्पराओं के प्रति अति संवेदनशील है।