Ranveer Allahabadia: अश्लील टिप्पणी मामले में पुलिस शिकायत के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

Ranveer Allahabadia apologizes after bashed in social media. Photo- Instagram

मुंबई। Ranveer Allahabadia: यू-ट्यूब पर आ रहे स्टैंड अप कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में भद्दी टिप्पणी के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया में आयोजकों की जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद अब शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। शो के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया में काफी रोष देखा जा रहा है। कई लोगों ने इसके खिलाफ पोस्ट लिखी हैं।

साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग भी की गई है। वहीं, यू-ट्यूब से इस कंटेंट को हटवाने की कवायद शुरू हो गई है।

रणवीर इलाहाबादिया और आयोजकों के खिलाफ शिकायत

एएनआई के मुताबिक, आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, इन्फ्लुएंसर समय रैना, अपूर्वा मखीजा और शो के आयोजकों के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग को दी गई शिकायत में अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: Sonu Sood Arrest Warrant: फ्रॉड केस में सोनू के खिलाफ अरेस्ट वारंट, अभिनेता ने कहा- सॉफ्ट टारगेट बन गये हैं सेलेब्स

इसके अलावा बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर उपरोक्त सभी के खिलाफ जांच करके कार्रवाई की मां की है। लोगों में इस क्लिप को लेकर इस कदर रोष है कि एक्स पर रणवीर इलाहाबादिया और बीयर बाइसेप्स ट्रेंड हो रहा है।

एनसीपीसीआर की चीफ प्रियंका कानूनगो ने यू-ट्यूब की हेड पब्लिक पॉलिसी मीरा चैट को पत्र लिखकर संंबंधित वीडियो यू-ट्यूब से हटाने को कहा है। इस कंटेंट को हटाने से पहले चैनल की पूरी जानकारी और संबंधित वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। एक्शन लेने के तीन दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट भी आयोग में जमा करवानी होगी।

यह मुद्दा पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया में छाया हुआ है और इस शो की आपत्तिजनक क्लिप्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करके रणवीर, समय और अपूर्व को ट्रोल भी किया जा रहा है।

रणवीर मशहूर यू-ट्यूबर हैं, जिनका ट्यूब पर बीयर बाइसेप्स नाम से पॉडकास्ट चैनल है। इसमें रणवीर फिल्म, बिजनेस, राजनीति समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़े सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू करते हैं। रणवीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पिछले साल नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड भी मिल चुका है। रणवीर को ट्रोल करने में लोग पीएम के साथ रणवीर की अवॉर्ड लेते हुए फोटो का भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी की एक हद होती है, जो दूसरे के स्पेस का अतिक्रमण नहीं कर सकती है। उन्होंने इस मामले में एक्शन लेने के भी संकेत दिये।

रणवीर ने मांगी माफी

सोमवार को रणवीर ने मामला बढ़ते देख वीडियो जारी करके माफी मांगी। रणवीर ने वीडियो में कहा- मेरा कमेंट ठीक नहीं था। यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है। मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। मैं इसके पीछे कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा, बस माफी मांगता हूं।

मुझसे चीजों को समझने में चूक हुई है। यह पॉडकास्ट हर उम्र के लोग देखते हैं। इसलिए जिम्मेदारी से नहीं भागा जा सकता है। परिवार का मैं अपमान नहीं कर सकता। इस अनुभव से मैंने सीखा कि प्लेटफॉर्म को बेहतर कामों के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। मैंने चैनल से असंवेनशील हिस्सों को हटाने के लिए कहा है। मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। इंसानियत के नाते मुझे माफ कर दीजिए।

क्या है रणवीर का वो कमेंट, जिस पर मचा बवाल

मामला समय रैना के शो से जुड़ा है, जिसके एक एपिसोड में कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा के साथ रणवीह इलाहाबादिया शामिल हुए थे। इस शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से वैकल्पिक सवाल पूछा था, जिसमें माता-पिता के निजी जीवन को लेकर घटिया टिप्पणी की गई थी।

ह्यूमर और कॉमेडी के नाम पर यह बेहूदा टिप्पणी जब सोशल मीडिया में हंगामा मच गया। वीडियो में देखा सकता है कि रणवीर इलाहाबादिया ने यह टिप्पणी पूरे होशोहवास में की थी और ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि उसे अपनी भूल का एहसास हो। उसकी टिप्पणी को साथ में बैठे अन्य क्रिएटर्स का भी भरपूर साथ मिला। इसको लेकर समय रैना की भी सोशल मीडिया में काफी ट्रोलिंग हुई है।