Sonu Sood Arrest Warrant: फ्रॉड केस में सोनू के खिलाफ अरेस्ट वारंट, अभिनेता ने कहा- सॉफ्ट टारगेट बन गये हैं सेलेब्स

Sonu Sood reacts on arrest warrant. Photo- Instagram

मुंबई। Sonu Sood Arrest Warrant: पंजाब की एक अदालत ने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ 10 लाख रुपये की जालसाजी के एक मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया है। सोनू ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेलिब्रिटीज सॉफ्ट टारगेट होते हैं। इस केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

क्या है फ्रॉड केस?

लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दायर किया है। आरोप है कि मोहित ने राजेश को एक फर्जी रिजिक क्वाइन में इनवेस्ट करने के लिए उकसाया था।

इस केस में सोनू को गवाह के तौर पर अदालत में उपस्थित होना था, मगर वो हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद एक्टर के खिलाफ लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर की ओर से अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। केस की अगली सुनवाई 10 फरवरी को है।

केस से कोई लेना-देना नहीं

सोशल मीडिया में यह खबर आने के बाद सोनू ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना पक्ष रखा। उन्होंने लिखा- हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रही खबर को सनसनीखेज बनाकर पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Veer Pahariya Pranit More: वीर पहाड़िया पर जोक सुनाने के लिए कॉमेडियन पर हमला? Sky Force एक्टर ने की निंदा, मांगी माफी

सीधी बात यह है कि तीसरी पार्टी से जुड़े इस मामले में सम्माननीय अदालत ने हमें गवाह के तौर पर तलब किया है। इससे हमारा सीधे कोई लेना-देना नहीं है। हमारे वकीलों ने जवाब दे दिया है और 10 फरवरी को हम अपना स्टेटमेंट देंगे, जिससे साफ हो जाएगा कि इस केस से हमारा को संबंध नहीं है।

हम ना तो ब्रांड एम्बेस्डर हैं और ना ही हम किसी भी प्रकार से इस मामले से जुड़े हैं। यह सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने और प्रचार पाने के लिए किया गया है। यह दुखद है कि सेलेब्रिटीज सॉफ्ट टारगेट बन गये हैं।

सोनू के फिल्मी करियर की बात करें तो इस साल उन्होंने बतौर निर्देशक फतेह से डेब्यू किया था, जो जनवरी में रिलीज हुई थी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सोनू ने लीड रोल निभाया था और निर्माता भी खुद ही थे। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज और नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम किरदार निभाये थे।