Veer Pahariya Pranit More: वीर पहाड़िया पर जोक सुनाने के लिए कॉमेडियन पर हमला? Sky Force एक्टर ने की निंदा, मांगी माफी

Veer Pahariya apologizes to Pranit. Photo- Instagram

मुंबई। Veer Pahariya Pranit More: स्काय फोर्स से बॉलीवुड डेब्यू करने वाला अभिनेता वीर पहाड़िया विवाद में फंस गये हैं। एक स्टैंड अप कॉमेडियन ने आरोप लगाया है कि एक शो में एक्टर पर जोक सुनाने के कारण उन पर जानलेवा हमला किया गया। हालांकि, संज्ञान में आते ही वीर ने सोशल मीडिया के जरिए स्टैंड अप कॉमेडियन पर हमले की निंदा की और माफी मांगी।

स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणित मोरे की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा नोट लिखकर पूरी घटना की जानकारी दी। साथ ही बताया कि मामले की ऑनलाइन शिकायत पुलिस से कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार को प्रणित के इंस्टाग्राम एकाउंट से नोट साझा किया गया, जिसमें कहा गया कि 2 फरवरी की शाम पौने छह बजे शोलापुर के 24K Kraft Brewzz में शो खत्म करने के बाद 11-12 लोगों का समूह फैंस के रूप में आया और उन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: February Releases: जनवरी में ठंडा रहा बॉक्स ऑफिस, क्या इन फिल्मों से फरवरी में बढ़ेगा तापमान?

उन्हें लात-घूंसों से मारा और जख्मी हालत में छोड़कर चले गये। नोट में बताया गया कि इस समूह को लीड करने वाले व्यक्ति का नाम तनवीर शेख है। उसने साफ शब्दों में वीर पहाड़िया पर जोक ना सुनाने की धमकी दी- अगली बार वीर बाबा पर जोक मारके दिखा।

टीम का आरोप है कि कई बार गुजारिश के बावजूद वहां की सीसीटीवी फुटेज उन्हें नहीं दी गई, जो अहम सुराग है, क्योंकि वहां कोई सिक्योरिटी नहीं थी। टीम ने पुलिस की मदद मांगी, मगर मिली नहीं। पोस्ट में बताया गया कि टीम ने ऑनलाइन पुलिस कम्प्लेंट दर्ज कर दी है और कार्रवाई की मांग की।

वीर पहाड़िया ने क्या कहा?

प्रणित मोरे की इस पोस्ट के कुछ वक्त बाद वीर ने सोशल मीडिया के जरिए हमले की निंदा करते हुए माफी मांगी। वीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ जो हुआ, उससे मैं बहुत दुखी और सकते में हूं। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं किसी भी तरह इसमें शामिल नहीं हूं और किसी भी तरह की हिंसा की मैं कड़ी निंदा करता हूं।

मैंने ट्रोलिंग को हमेशा सही रूप में लिया है और इस पर हंसता हूं। अपने आलोचकों के प्रति हमेशा प्यार जाहिर किया है। क्रिएटिव इंडस्ट्री की तो बात छोड़िए, मैं किसी और के नुकसान को सपोर्ट नहीं करता। मैं

मैं प्रणित और उनके फैंस से कहना चाहता हूं कि जो हुआ उसका मुझे खेद है। मैं खुद इस बात यह सुनिश्चित करूंगा कि जिन्होंने यह किया, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए। पूरी संजीदगी के साथ एक बार फिर मांफी मांगता हूं। वीर ने इस पोस्ट में प्रणित को भी टैग किया है।

बता दें, स्काय फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 1965 में भारत और पाकिस्तान की जंग से निकली कहानी में वीर ने स्क्वॉड्रन लीडर टीके विजय का किरदार निभाया है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। सारा अली खान ने वीर की पत्नी का किरदार निभाया था।

कौन हैं प्रणित मोरे?

प्रणित मोरे स्टैंड अप कॉमेडियन है। इंस्टाग्राम पर प्रणित के 2 लाख 97 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। प्रणित बॉलीवुड सितारों और उनकी निजी जिंदगी को लेकर अपने शोज में जोक सुनाते हैं। इनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर शोज के कई वीडियो अपलोड किये गये हैं। इनमें से कुछ वयस्क कैटेगरी के हैं।

प्रणित मोरे का वाडियो नीचे देख सकते हैं: