February Releases: जनवरी में ठंडा रहा बॉक्स ऑफिस, क्या इन फिल्मों से फरवरी में बढ़ेगा तापमान?

Movies releasing in cinemas in February. Photo- Instagram

मुंबई। February Releases: जनवरी का महीना बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा। अक्षय कुमार की फिल्म स्काय फोर्स को छोड़कर कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। स्काय फोर्स ने 100 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, जिस उछाल की जरूरत थी, वो स्काय फोर्स भी नहीं दे सकी।

कंगना रनौत की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद का तो और भी बुरा हाल रहा। जनवरी के आखिरी दिन रिलीज हुई शाहिद कपूर की देवा सिनेमाघरों में चल रही है, मगर बहुत ज्यादा दूरी तय नहीं कर पाएगी।

अब सबकी नजरें फरवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों पर टिकी हैं। हालांकि, एक-दो फिल्मों को छोड़कर इस महीने भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाका होने की उम्मीद कम ही है। इस अनचाही मंदी से निपटने के लिए मल्टीप्लेक्स पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज कर रहे हैं। आइए, जानते हैं इस महीने कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं।

6 फरवरी

विदामुयार्ची

यह साल की पहली चर्चित तमिल फिल्म है। फिल्म में अजीत कुमार, तृषा कृष्णनन, रेजिना कैसेंड्रा और अर्जुन सरजा प्रमुख किरदारों में हैं।

यह भी पढ़ें: February OTT Movies: ओटीटी के कैनवास पर इस महीने छिटकेंगे रोमांस के रंग, साथ में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा, देखें पूरी लिस्ट

7 फरवरी

लवयापा

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की पहली फिल्म है, जो बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। यह तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है। अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है। हालांकि, फिल्म को लेकर कोई खास बज नहीं है।

बैड ऐस रवि कुमार

हिमेश रेशमिया स्टारर बैड ऐस रवि कुमार अस्सी के दशक को ट्रिब्यूट है। फुल डायलॉगबाजी और ओवर द टॉप एक्शन। कीर्ति कुल्हरी और प्रभु देवा भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह अतरंगी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज दे सकती है।

तंडेल

नागा चैतन्य और साई पल्लवी अभिनीत तेलुगु फिल्म तंडेल हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर मुंबई में आमिर खान ने लॉन्च किया था। तंडेल हिंदी बेल्ट में चुनौती बन पाती है या नहीं, यह देखने वाली बात है। हालांकि, फिल्म को लेकर उस तरह का शोर नहीं है, जैसा राम चरन की गेम चेंजर को लेकर मचाया गया था।

कॉन्क्लेव

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 8 नॉमिनेशंस हासिल करने वाली कॉन्क्लेव ऑस्कर समारोह से पहले देखने का मौका है। यह अमेरिका और ब्रिटेन में पिछले साल रिलीज हुई थी। भारत में इस शुक्रवार को आ रही है।

इंटरस्टेलर

क्रिस्टोफर नोलन की बहुचर्चित स्पेस फिल्म इंटरस्टेलर दोबारा रिलीज की जा रही है। ओपनहाइमर को सराहने वाले नोलन की यह फिल्म जरूर देखें।

वेलेंटाइन स्पेशल्स

14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मद्देनजर पीवीआर सिनेमाज में फिल्म फेस्टिवल चलेगा, जिसके तहत आइकॉनिक रोमांस फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस जॉनर को पसंद करने वालों के लिए मौका है यादें ताजा करने का।

7-14 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल में दिल तो पागल है, बचना ए हसीनों, जब वी मेट, बरेली की बर्फी और कुछ साउथ फिल्में दोबारा रिलीज की जाएंगी।

14 फरवरी

छावा

लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म छत्रपति सम्भाजी महाराज की कहानी दिखाती है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म भी दर्शक खींचने का माद्दा रखती है। इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है, जिनकी स्काय फोर्स पिछले महीने रिलीज हुई थी।

बजूका

इस एक्शन थ्रिलर मलयालम फिल्म में ममूटी लीड रोल में हैं। डीनो डेनिस ने फिल्म का निर्देशन किया है।

ब्रिजेट जोन्स- मैड अबाउट द ब्वॉय

यह अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। अमेरिका में यह पीकॉक पर स्ट्रीम होगी, जबकि दुनियाभर में थिएटर्स में रिलीज की जा रही है।

कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड

मारवल की सुपरहीरो फिल्म में कैप्टन अमेरिका की वापसी होगी। हालांकि, इस बार क्रिस एवांस नहीं, बल्कि एंथनी मैकी इस सुपरहीरो के रोल में दिखेंगे। यह मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 35वीं फिल्म है।

21 फरवरी

मेरे हस्बैंड की बीवी

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत अभिनीत रोमांटिक फिल्म वेलेंटाइन डे गुजरने के बाद सिनेमाघरों में आएगी। पिछले साल सिंघम अगेन में विलेन बनकर तारीफें बटोर चुके अर्जुन एक मजबूर पति के किरदार में दिखेंगे। हालांकि, अर्जुन कपूर का डाउन मार्केट देखते हुए इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें मत पालिएगा।

डार्क नन्स

28 फरवरी

क्रेजी

तुम्बाड़ वाले सोहम शाह अभिनीत-निर्मित फिल्म महीने के आखिरी दिन रिलीज हो रही है। तुम्बाड़ की विरासत को देखते हुए फिल्म चौंका सकती है।

द ब्रुटलिस्ट

2 मार्च को 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के आयोजन से पहले 10 नॉमिनेशंस जीतने वाली हॉलीवुड फिल्म द ब्रुटलिस्ट थिएटर्स में देखी जा सकती है। अमेरिका में 2024 में रिलीज हुई यह पीरियड ड्रामा फिल्म है।

अ कम्प्लीट अननोन

इस फिल्म को 8 नॉमिनेशंस मिले हैं। यह अमेरिका लीजेंड्री पॉप सिंगर बॉब डीलन की बायोपिक फिल्म है। यह फिल्म पिछले साल अमेरिका में रिलीज हो चुकी है।