Ibrahim Ali Khan Debut Film: ओटीटी से होगा इब्राहिम अली खान का डेब्यू, निभाएंगे Noida ब्वॉय का किरदार

Ibrahim Ali Khan debut film announced. Photo- Instagram

मुंबई। Ibrahim Ali Khan Debut Film: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म की घोषणा हो गई है। इब्राहिम की अभिनय पारी ओटीटी प्लेटफॉर्म से शुरू होगी। नेटफ्लिक्स ने शनिवार को बड़ा एलान करते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया।

इब्राहिम की डेब्यू फिल्म का शीर्षक नादानियां है, जिसमें उनकी हीरोइन होंगी खुशी कपूर। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। नादानियां रोमांटिकफिल्म है। करण जौहर की कम्पनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट ने फिल्म का निर्माण किया है। शौना गौतम निर्देशक हैं।

यह भी पढ़ें: Bollywood Debuts in 2025: अजय देवगन के भांजे और अक्षय कुमार की भांजी समेत बॉलीवुड डेब्यू की कतार में ये 8 स्टार किड्स

दिल्ली-नोएडा की है कहानी

नादानियां (Ibrahim Ali Khan Debut Film) की कहानी साउथ दिल्ली में दिखाई गई है। खुशी प्रिया नाम का किरदार निभा रही हैं, जो एक शहरी बिंदास लड़की है। वहीं, इब्राहिम के किरदार का नाम अर्जुन है। अर्जुन नोएडा का मिडिल क्लास लड़का है। दो अलग-अलग पृष्ठभूमि के युवाओं की प्रेम कहानी है नादानियां।

जुनैद के नक्शे-कदम पर इब्राहिम

खुशी कपूर की यह तीसरी फिल्म है। उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से अभिनय की पारी शुरू की थी, जिसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में थे। खुशी की दूसरी फिल्म लवयापा है, जो 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान लीड रोल में हैं।

जुनैद और खुशी की पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में आएगी। इब्राहम अली खान, जुनैद और खुशी के ही नक्शे-कदम पर चल रहे हैं। जुनैद ने नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से डेब्यू किया था।

डायरेक्टर भी डेब्यूटेंट

शौना गौतम फिल्म में डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं। शौना रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर को असिस्ट कर चुकी हैं। करण ने कुछ दिनों पहले ही इब्राहिम को लॉन्च करने की घोषणा सोशल मीडिया में की थी। हालांकि, इसकी चर्चा काफी समय से थी।